Health

How Much You Should Run according to your age Know Daily Limit | हमें अपनी उम्र के हिसाब से रोजाना कितना दौड़ना चाहिए? जान लीजिए खुद की लिमिट



Daily Running Limit: बीमारियों के इस दौर में लोग फिट रहने के लिए क्या कुछ नहीं करते, जिम में घंटो तक पसीने बहातें हैं, प्रॉपर डाइट फॉलो करते हैं, सुबह-शाम रनिंग करते हैं. यानी अपनी पूरी फिजिकल फिटनेस का ख्याल रखना पसंद करते हैं. फिटनेस कई लोगों के लिए जुनून हो सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं किसी भी चीज की ज्यादती हमारे लिए कितना नुकसानदेह साबित हो सकती है. डॉक्टर्स का कहना हैं कि हर व्यक्ति को अपनी उम्र और अपने शरीर के हिसाब से रनिंग और डाइट फॉलो करना चाहिए.
इस रिपोर्ट में दी गई सलाहडेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के मुकाबिक अमेरिका में ‘डी कॉपर टेस्ट’ के नाम से एक मशीन बनाई गई जो हमारे VO2 max को मेजर कर सकें. इसका मतलब ये है कि जब हम अपना वर्कआउट कर रहे होते हैं तो हमारी बॉडी कितना ऑक्सीजन कंज्यूम करती हैं.  जितना ज्यादा आपका VO2 max होगा उतना ज्यादा ही आपका हार्ट ऑर्गन्स और टिश्यूज तक ब्लड सर्कुलेट कर पाएगा और आप हेल्दी रहेंगे. जिसका मतलब है कि उन लोगों को हार्ट प्रॉब्लम्स कम होंगी.   
डेली रनिंग की लिमिटएक हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, अगर किसी पुरुष की उम्र लगभग 30 के आस-पास है तो उसे 1.9 किलोमीटर तक दौड़ना चाहिए, वहीं इसी उम्र की महिला 1.7 किलोमीटर तक दौड़ने की क्षमता रख सकती हैं.  अगर पुरुष 30 की उम्र में 2.6 किलोमीटर और महिला 2.5 किलोमीटर तक दौड़ सकते हैं, तो उनका VO2 max बहुत अच्छा माना जाएगा. 

उम्र के हिसाब से पुरुषों को कितना दौड़ना चाहिए?
20 से 29 सालइस उम्र के मर्द अगर 2800 मीटर रनिंग करेंगे तो उनके लिए बेहद फायदेमंद होगा. 
30-39 सालइस ऐज ग्रुप के पुरुषों को कम से कम 2300 से 2700 मीटर तक रनिंग करनी चाहिए. 
40 से 49 सालइस ऐज ग्रुप के मेल 2100 से 2500 मीटर भागना जरूरी है.   50+ साल50 साल या उससे ज्यादा उम्र के पुरुषों को 2000 से 2200 मीटर कर दौड़ना काफी है
 
उम्र के हिसाब से महिलाओं को कितना दौड़ना चाहिए?
20 से 29 सालइस उम्र में लड़कियों को 2200 से 2700 मीटर तक दौड़ना चाहिए. 
30 से 39  सालइस ग्रुप की महिलाओं को लगभग 2200 से 2500 मीटर तक भागना चाहिए.
40 से 49 सालइस ऐज में आकर फीमेल को कम से कम 2000 से 2300 तक डेली रनिंग करना जरूरी है.   
50+ साल
50 साल या उससे ज्यादा ऐज की लेडी के लिए 1700 से 2200 मीटर तक दौड़ना काफी
इन बातों का रखें ख्याल
अगर आप इस रूटीन को फॉलो करेंगे तो अपने शरीर को ज्यादा से ज्यादा ऐक्टिव रख पाएंगे.  अगर फिट रहना चाहते हैं और आपकी उम्र भी ज्यादा है तो डाइट या वर्कआउट करने से पहले किसी डाइटिशियन से सलाह लें. वो आपको सही मात्रा में और सही तरीके से फिट रहने का सॉल्यूशन देंगे. अगर आप बिना सलाह के ज्यादा रनिंग या एक्सरसाइज करते हैं तो आपकी मासपेशियां कमजोर हो सकती हैं, शरीर में दर्द पैदा होगा, इम्यूनिटी वीक होने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसीलिए अपनी उम्र के हिसाब से रनिंग और डाइट लें ताकि आप हेल्दी और खुशहाल जिंदगी जी सकें.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)



Source link

You Missed

African female cheetah Dheera joins male coalition at MP's Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary
Top StoriesSep 17, 2025

अफ़्रीकी महिला चीता धीरा एमपी के गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में पुरुष गठबंधन में शामिल हुई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पश्चिमी भाग में गांधी सागर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी को भारत में अफ्रीकी चीतों का दूसरा…

Centre unveils draft Civil Drones Bill 2025 with stricter rules, jail terms up to three years
Top StoriesSep 17, 2025

केंद्र ने 2025 के नागरिक ड्रोन बिल का मसौदा जारी किया, जिसमें कठोर नियम और तीन साल तक की जेल की सजा शामिल है

नई नियमावली के अनुसार, डीजीसीए के महानिदेशक या उनके द्वारा अधिकृत किसी भी व्यक्ति या पुलिस थाने के…

Assam IAS officer Nupur Bora arrested for assets 400 times her known income; Rs 2 crore seized
Top StoriesSep 17, 2025

असम की आईएएस अधिकारी नुपुर बोरा को संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया, जो उनके ज्ञात आय से 400 गुना अधिक है; 2 करोड़ रुपये जब्त

गुवाहाटी: असम सिविल सेवा अधिकारी नुपुर बोरा को उनकी ज्ञात आय के अनुपात में उनके पास मौजूद संपत्ति…

Scroll to Top