India vs South Africa 3rd T20I: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने जब टी20 में लगातार दो शतक जमाए तो खूब वाहवाही हुई. सैमसन टी20 में लगातार शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. ये कारनामा करते ही संजू को न जाने किसकी नजर लगी कि वे पलक झपकते ही ‘हीरो से जीरो’ बन चुके हैं. उन्होंने 17 मैच के टी20 करियर में ही डक के कई रिकॉर्ड्स बना दिए हैं.
तीसरे मैच में भी नहीं खुला खाता
तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. संजू सैमसन उतरते ही पिछले मैच की तरह फुस्स हो गए. मार्को यान्सन ने उन्हें बिना खाता खोले ही क्लीन बोल्ड कर दिया. लगातार दो मैच में डक आउट होते ही संजू सबसे ज्यादा बार डक आउट होने वाले भारतीय विकेटकीपर साबित हुए. 17 मैच में उन्होंने 5 बार 0 पर अपना विकेट गंवाया है. पहले ये रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था जो 54 टी20 इंटरनेशनल में 4 बार डक आउट हुए थे. इसके अलावा धोनी, ईशान किशन, केएल राहुल, जितेश शर्मा 1-1 बार डक आउट हुए थे.
Supreme Court directs authorities to move stray canines to designated shelters
The order, divided into three parts, also mandated strict compliance from all States and Union Territories.The Bench directed…

