Uttar Pradesh

Hindu mahasabha attacks varun gandhi over the statement of hanging godse supporters nodelsp – वरुण गांधी के बयान पर बौखलाई हिंदू महासभा, कहा



मेरठ. सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) के नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को लेकर दिए गए बयान पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि वरुण गांधी ये कह रहे हैं कि गोडसे का नाम लेने वालों को फांसी देनी चाहिए. तो इसके लिए हम तैयार हैं. हम उनके नारे ऐसे ही लगाएंगे. उन्होंने वरुण गांधी को गोडसे पर चर्चा की चुनौती दी है.
पंडित अशोक शर्मा ने कहा कि हम लोग बहुत कमजोर आदमी हैं, लेकिन डरे हुए नहीं हैं. उन्होंने कहा कि लगता है वो स्कूल नहीं गए हैं. उन्हें इतिहास का ज्ञान नहीं है. वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि वो छोटी राजनीति कर रहे हैं. सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने वरुण गांधी को गोडसे पर डिबेट की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि आप देश के कितने लोगों को फांसी दोगे. अगर उन्हें गांधी जी से प्रेम है तो रामधुन गाएं. चरखा चलाएं. इसके लिए वे भी स्वतंत्र हैं.
पीलीभीत में दिया था वरुण ने बयान
गौरतलब है कि बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने पीलीभीत में कहा था कि 2 अक्टूबर को कुछ लोग नाथूराम गोडसे जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें उस देश में रहते हुए शर्म आती है जहां लोग महात्मा गांधी के हत्यारों को जिंदाबाद कह रहे हैं. जो लोग नाथूराम गोडसे का समर्थन और सपोर्ट कर रहे हैं, उनको फांसी देनी चाहिए.
हिंदू महासभा ने जारी किया वरुण गांधी के नाम खुला पत्र
इससे पहले भी अखिल भारत हिंदू महासभा की तरफ से सांसद वरुण गांधी के नाम एक खुला पत्र जारी किया गया था. इस पत्र में वरुण गांधी की उस बात का जिक्र किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नाथूराम गोडसे जिंदाबाद कहने वाले हमें शर्मसार कर रहे हैं. हिंदू महासभा की तरफ से कहा गया कि वो सस्ती और ओछी राजनीति न करें और अगर वरुण गांधी को नाथूराम गोडसे के विषय पर कोई चर्चा करनी है तो उनका मेरठ के हिंदू महासभा कार्यालय में स्वागत है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Hindu Mahasabha attack on Varun Gandhi, Meerut news, Nathuram Godse, UP news, Varun Gandhi Vs Hindu Sangathan



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top