Health

men should eat pista daily in morning to get sexual power and increase performance samp | Tips for Men: 2 हफ्तों के अंदर मर्दों की नस-नस में ताकत भर जाएगी, ये 1 चीज खाने के बाद देखें कमाल



Tips for Men’s health: पुरुषों के अंदर कमजोरी होने के कारण कई शारीरिक समस्याएं विकसित हो जाती हैं. शादीशुदा पुरुषों की सेक्स लाइफ पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. लेकिन आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी का कहना है कि मर्दों की कमजोरी दूर करने के लिए इलायची जैसे दिखने वाले पिस्ता का सेवन काफी फायदेमंद होता है. जो सिर्फ 2 हफ्तों के अंदर मर्दों की नस-नस में ताकत भर देगा. आइए, जानते हैं कि पिस्ता खाने से पुरुषों की कौन-सी सेक्शुअल प्रॉब्लम दूर हो जाती है.
ये भी पढ़ें: Tips for Men: पुरुष रात में पीना शुरू करें 1 कप कॉफी, फिर देखें कमाल, दूर हो जाएगी ये कमजोरी
Pista benefits for Men: पुरुषों की ऐसी कमजोरी दूर कर देता है पिस्ताडॉ. अबरार मुल्तानी के अनुसार, पुरुषों में यौन कमजोरी को दूर करने के लिए पिस्ता का सेवन फायदेमंद होता है. इसमें हेल्दी फैट्स, फाइबर और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं. यह इरेक्टाइल डिस्फंक्शन यानी जननांग में तनाव की कमी को दूर करने में सहायक है. क्योंकि, इससे शरीर के निचले हिस्से में रक्त प्रवाह सुधर जाता है. पुरुषों को पिस्ता खाने से सिर्फ 2 हफ्तों के अंदर असर दिखने लगेगा और उनकी नस-नस में ताकत भर जाएगी.
पुरुष ऐसे करें पिस्ता का सेवनकई आयुर्वेदिक किताबों को लिखने वाले डॉ. मुल्तानी का कहना है कि सुबह के नाश्ते में पिस्ता का सेवन करना चाहिए. शादीशुदा पुरुष यौन जीवन को सुधारने के लिए मुट्ठी भर पिस्ता खा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पुरुषों की इन Bedroom Problems का रामबाण इलाज हैं ये टिप्स, फर्क देखकर हो जाएंगे खुश
Health benefits of Pista: पिस्ता खाने के स्वास्थ्य लाभएक्सपर्ट के मुताबिक, पिस्ता खाने से निम्नलिखित लाभ भी मिलते हैं. जैसे-
पिस्ता में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स उम्र बढ़ने के दौरान आने वाली कमजोरी को दूर करते हैं.
यह एक लो कैलोरी फूड है, जिसमें प्रोटीन काफी होता है. इसलिए वेट लॉस के दौरान भी इसका सेवन किया जा सकता है.
पिस्ता में फाइबर होता है, जो पेट के लिए लाभदायक होता है.
यह कोलेस्ट्रॉल को कम करने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में मदद करता है.
डायबिटीज में भी पिस्ता खाने से ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 2, 2025

नवंबर में शनि समेत 5 ग्रहों का गोचर, 2 होंगे वक्री, क्या बढ़ेगी राजनीति में हलचल! या सीमाओं पर बढ़ेगा तनाव

नवंबर में शनि समेत पांच ग्रह अपनी चाल बदलेंगे, जिनमें से दो ग्रह वक्री होंगे. ग्रहों के इन…

Kashmir Marathon 2.0 draws 1,500 runners; Omar Abdullah, Sunil Shetty flag off event
Top StoriesNov 2, 2025

कश्मीर मैराथन 2.0 में 1500 दौड़ने वाले शामिल हुए; ओमार अब्दुल्लाह, सुनील शेट्टी ने कार्यक्रम की शुरुआत की

श्रीनगर: रविवार को कश्मीर माराथन 2025 का दूसरा संस्करण में लगभग 1,500 दौड़ने वाले, जिनमें कुछ विदेशी भी…

Scroll to Top