Uttar Pradesh

युवती ने बहराइच के युवक को दिया शादी का झांसा, पैसे भी लूटे, इश्तिहार से मिला था नंबर

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले प्रदीप कुमार के घर परिवार के लोग शादी के लिए लड़की ढूंढ़ रहे थे. इसी बीच लॉकडाउन ने सारा मामला खराब कर दिया. एक जगह शादी लगी वो भी टूट गई. इसके बाद प्रदीप ने अखबार में इश्तिहार देखा जिसमे लिखा था कि शादी करने के लिए सम्पर्क करें. प्रदीप ने इसमें दिए फोन कर जानकारी ली. उनका फोन एक युवती ने उठाया और प्रदीप से शादी करने को राजी हो गई. धीरे-धीरे प्रदीप और युवती में बातें शुरू हुईं. युवती ने प्रदीप से चिकनी चुपड़ी बातें कर धीरे-धीरे लाखों रुपए खाते में डलवा लिए. अब प्रदीप 2 सालों से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन युवती का कोई पता नहीं लग पा रहा है.फ्रॉड युवती के जाल में कैसे फंसा बहराइच का युवकबहराइच जिले के थाना हरदी क्षेत्र के गांव परसोहना के रहने वाले प्रदीप कुमार मिश्रा के घर के लोग शादी के लिए वधू ढूंढ़ रहे. तब तभी एक जगह उनकी शादी लग गई लेकिन इसी बीच लॉकडाउन की वजह से शादी टूट गई और फिर लंबे समय तक रिश्ता नहीं मिल रहा था. एक दिन प्रदीप ने पेपर में इश्तिहार देखा. उसमें लिखा था शादी के लिए संपर्क करें. प्रदीप ने अपने फोन से तुरंत उस नंबर पर फोन मिला कर जानकारी ली. जिस युवती ने फोन उठाया उसने अपना नाम खुशबू देवी बताया और फिर धीरे-धीरे प्रदीप और खुशबू की फोन पर ही बातें शुरू हो गई. बातों ही बातों में खुशबू ने प्रदीप से पैसे की डिमांड कर दी.प्रदीप ने पहले तो मना किया लेकिन बाद में यह झांसे में आ गए और इन्होंने दस हजार रुपये खुशबू के बताए हुए खाते पर लगा दिए. ऐसे करते-करते कई किस्तों में खुशबू ने प्रदीप से एक लाख सत्तर हजार रुपए ऐंठ लिए. उसके बाद नंबर बंद कर लापता हो गई.इस घटना से टूटे प्रदीप ने मामले की शिकायत पूर्व में रह चुके डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र से की. उनके आदेश पर प्रदीप की अज्ञात के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई लेकिन खुशबू देवी का कोई भी पता नहीं लगा. पिछले दो सालों से प्रदीप थाने पुलिस के चक्कर काट रहे हैं कि या तो युवती उनसे शादी कर ले या फिर पैसे वापस दे दे.FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 21:40 IST

Source link

You Missed

Maharashtra minister Bhujbal to move court against government order on grant of Kunbi certificates to Marathas
Top StoriesSep 3, 2025

महाराष्ट्र के मंत्री भुजबल सरकार द्वारा कुनबी प्रमाणपत्र देने के आदेश के खिलाफ अदालत में जाने की तैयारी कर रहे हैं

महाराष्ट्र में मंत्री चगन भुजबल ने बुधवार को कहा कि वह राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए ग्रांट…

comscore_image
Uttar PradeshSep 3, 2025

पहले आओ-पहले पाओ: अपने घर का सपना सच करने का सुनहरा मौका, क्या आपने किया आवेदन – उत्तर प्रदेश समाचार

सहारनपुर में फ्लैट्स अब किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। विशेष पंजीकरण योजना ‘3.0’ के तहत, पहले आओ-पहले पाओ…

Scroll to Top