Sports

Analysis Is it time for Rohit Sharma Virat Kohli to retire in Test made embarrassing record at home before BGT | Analysis: रिटायर होने का समय आ गया…घर में बुरी तरह फेल हुए रोहित-विराट, ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले बनाए शर्मनाक रिकॉर्ड



Rohit Sharma Virat Kohli India vs New Zealand Mumbai Test: भारत के दो दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए टेस्ट क्रिकेट में बुरा दौर जारी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में दोनों अनुभवी खिलाड़ी बुरी तरह फेल हो गए. यहां तक कि दोनों के बल्ले से सिर्फ एक-एक फिफ्टी आई. मुंबई में जब रोहित और विराट से टीम इंडिया को बड़े प्रदर्शन की जरूरत थी तो दोनों तुरंत ही पवेलियन लौट गए. इससे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले टीम की चिंताएं बढ़ गई हैं.
मुंबई में दनादन गिरे विकेट
न्यूजीलैंड ने मुंबई टेस्ट में भारत के सामने 147 रन का टारगेट रखा. ऐसा लगा कि यह भारत के लिए आसान होगा, लेकिन 29 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद सबकुछ बदल गया. कप्तान रोहित शर्मा 11, शुभमन गिल 1, विराट कोहली 1, यशस्वी जायसवाल 5 और सरफराज खान 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इनमें सबसे ज्यादा आलोचना रोहित और विराट की हो रही है. दोनों अनुभवी खिलाड़ी हैं और जिस तरह वे आउट हुए, उससे फैंस काफी नाराज हुए.
 

हेनरी ने रोहित को जाल में फंसाया
रोहित को फास्ट बॉलर मैट हेनरी ने अपने जाल में फंसाया. उन्हें लगातार शॉर्ट गेंदें फेंकी. रोहित को शॉर्ट बॉल पर पुल मारना काफी पसंद है. वह प्रयास में काफी बार आउट भी हुए हैं. इस बार भी ऐसा हुआ. हेनरी की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने के प्रयास में रोहित पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड टीम के टॉप फील्डर ग्लेन फिलिप्स ने उनका शानदार कैच लिया. रोहित 2 चौके लगाने के बाद 11 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए.

10 पारियों में सिर्फ 133 रन
रोहित के खाते में टेस्ट की पिछली 10 पारियों में कुल 133 रन ही हैं. इस साल टेस्ट में रोहित शर्मा का औसत 30 (29.40) से नीचे आ जाएगा. 2019 में इस फॉर्मेट में ओपनिंग शुरू करने के बाद से एक कैलेंडर ईयर में उनका यह सबसे कम औसत है. खास बात यह है कि इस साल टी20 में उनका औसत और स्ट्राइक रेट शानदार रहा है. टी20 में उनका औसत इस साल 36.13 और स्ट्राइक रेट 154.66 का रहा है. एक कैलेंडर ईयर में औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में यह साल उनके टी20 करियर का बेस्ट रहा है. हालांकि, अब वह इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. टेस्ट में उनका फॉर्म चिंता का कारण है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: क्रिकेट में फिर जागा बॉल टेम्परिंग का जिन्न, ईशान किशन पर लगे ये आरोप, ऑस्ट्रेलिया का आया जवाब
रोहित की तरह कोहली भी फेल
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने पिछली 10 पारियों में 192 रन बनाए. वह भी होम सीजन में रोहित शर्मा की तरह बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की 10 पारियों में सिर्फ 1 ही अर्धशतक लगा पाए हैं. संयोग से दोनों बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेली थी. रोहित ने 52 तो विराट ने 70 रन बनाए थे. कोहली को टेस्ट में शतक लगाए हुए एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है. उन्होंने पिछली सेंचुरी जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में लगाई थी.
 

 
ये भी पढ़ें: टूट जाएगा ब्रायन लारा का ‘विराट’ रिकॉर्ड! अपने ही देश का प्लेयर पड़ गया पीछे, दनादन मार रहा शतक
कोहली के खाते में शर्मनाक रिकॉर्ड
कोहली मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 रन बनाकर आउट हुए थे. इस तरह उन्होंने कुल 5 रन बनाए. विराट द्वारा बनाए गए पांच रन उस टेस्ट में उनका सबसे कम स्कोर है, जिसमें उन्होंने दो बार बल्लेबाजी की. इससे पहले 2014 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में 7 और 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रॉस आइसलेट में दोनों पारियों में 7 रन बनाकर आउट हुए थे.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

इस्लाम में हत्या या रेप से ज्यादा बड़ा गुनाह ये काम, कभी नहीं मिलती इसकी माफी, इससे बड़ा दूसरा जुल्म नहीं

इस्लाम में शिर्क को सबसे बड़ा गुनाह माना गया है। कुरआन और हदीस साफ-साफ इसके प्रति आगाह करते…

Novotel Hyderabad Airport Celebrates 17 Years as the City’s Versatile Urban Retreat
Top StoriesSep 16, 2025

नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट ने शहर के विविध शहरी शांति स्थल के रूप में 17 वर्ष पूरे किए

हैदराबाद: नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट (एनएचए) ने अपनी 17वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया, जिसमें हैदराबाद के सबसे विश्वसनीय होस्पिटैलिटी…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top