Uttar Pradesh

Piyush Goyal said BJP governments at the Center and in the state are the biggest demand of the time NODBK – वैश्य महाकुंभ में बोले पीयूष गोयल



गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार को समय की जरूरत बताते हुये केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2017 में प्रदेश को एक ईमानदार सरकार मिली, जिसकी बदौलत प्रदेश तरक्की की राह पर बढ़ रहा है. यहां जारी एक बयान के अनुसार, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा, ‘‘ केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा सरकारें समय की सबसे बडी आवश्यकता हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 2017 के चुनाव से पहले राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति किसी से छिपी नहीं है.’’
गोयल ने कहा कि व्यापारी, उद्यमी पलायन करने के लिए विवश था और 2017 के चुनाव के बाद प्रदेश को ईमानदार सरकार दिए जाने का नतीजा ये है कि प्रदेश विकास की राह पर बढ रहा है. मंत्री ने कहा, ‘‘काशी विश्वनाथ मंदिर का सपना सदियों पुराना था. इसी तरह से अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बने ये भी पुराना सपना था, जो कि साकार होने की दिशा में है.’’
मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा हैउन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश में जो विकास हो रहा है, वह प्रदेश के कारोबारी,उद्यमियों और सहयोग की देन है. यदि समाज का योगदान न होता, तो प्रदेश विकास की राह में बढने वाला नहीं था.’’ उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब राज्य में दो करोड 60 लाख आवास की सुविधा उपलब्ध करायी गई. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा घरेलू गैस एवं एक करोड़ से ज्यादा बिजली के कनेक्शन में दिए जा चुके हैं और 30 नए मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है.
कारोबार सरल करने के मामले में देश में दूसरे नंबर पर हैकेंद्रीय मंत्री गाजियाबाद में आयोजित विराट वैश्य महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे. गोयल ने कहा कि व्यापारियों एवं उद्यमियों का कारोबार तभी आगे बढता है, जब कानून व्यवस्था बेहतर हो और आज इसी का नतीजा ये है कि उत्तर प्रदेश कारोबार सरल करने के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है.

आपके शहर से (गाजियाबाद)

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद

उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: BJP, Ghaziabad News, Piyush goyal, Uttar pradesh news



Source link

You Missed

Trump administration pressures Lebanon to disarm Hezbollah by 2025
WorldnewsNov 2, 2025

ट्रंप प्रशासन ने लेबनान को 2025 तक हिजबुल्लाह को हथियार से वंचित करने के लिए दबाव डाला

अमेरिकी प्रशासन ने लेबनान सरकार पर दबाव डाला है कि वह ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को हथियारों…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

दस लाख तक का लोन, कम ब्याज और बड़ा अवसर, सीएम ग्रामोद्योग योजना से बदलें जीवन…२५ नवंबर तक करें आवेदन, वरना खो जाएगा सुनहरा मौका

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से…

Scroll to Top