Health

Why Alcohol Is Bad For Our Kidney Gurde k liye Kyon Kharab hai Sharab| किडनी के लिए क्यों नुकसानदेह है शराब? वजह जानेंगे तो तोड़ देंगे इस ‘विलेन’ से नाता



Why Alcohol Is Harmful For Kidney: शराब एक ऐसी समाजिक बुराई है जो पीने वाले और उसके पूरे परिवार को बर्बाद कर सकती है. इससे सबसे ज्यादा नुकसान हमारे शरीर को होता है. वैसे से इससे हार्ट, लिवर, ब्रेन समेत कई अंग प्रभावित होते हैं, लेकिन किडनी को अल्कोहल के कारण भयंकर नुकसान पहुंचता है. गुर्दे हमारे लिए एक बेहद अहम अंग हैं, इसका काम बॉडी के टॉक्सिक सब्सटांसेज को फिल्टर करके बाहर निकालना है, जिससे बीमारियां न हों. आइए जानते हैं कि हद से ज्यादा शराब पीने से हमारी किडनी कैसे खराब होने लगती है.
शराब की वजह से किडनी को होने वाले नुकसान
1. किडनी फंक्शन पर असरशराब पीने की वजह स किडनी में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है जिसके कारण गुर्दे पर एक्सट्रा पेशर पड़ता है. ऐसे में किडनी की कार्यक्षमता कम हो सकती है. एक बार किडनी खराब हो गई तो आप कई बीमारियों के शिकार हो सकते हैं.
2. किडनी में सूजनजो लोग अपनी शराब पीने की आदत पर लगाम नहीं लगाते उनकी किडनी में सूजन बढ़ जाता है. इसके बाद गुर्दे में तेज दर्द होता है जो कई बार बर्दाश्त के बाहर हो जाता है.
3. किडनी डैमेज का खतराअगर इतनी परेशानी के बाद भी आपने शराब पीना बंद नहीं किया तो लॉन्ग टर्म में किडनी डैमेज का खतरा बढ़ जाएगा. जिन लोगों की दोनों किडनियां खराब हो जाती हैं उन्हें जिंदगीभर डायलिसिस का सहारा लेना पड़ता है.
किडनी की करें देखभालगुर्दे हमारे लिए अनमोल हैं इनके बिना जीवन मुश्किल हो जाएगा, ऐसे में इस अंग को बचाना हमारी खुद की जिम्मेदारी है. सबसे पहले तो हमें शराब से पूरी तरह तौबा कर लेनी चाहिए. दिनभर में 7 से 8 ग्लास पानी पीना चाहिए जिससे किडनी फंक्शन में किसी तरह की दिक्कत न आए. इसके अलावा नींबू पानी, नारियल पानी जैसे हेल्दी ड्रिंक्स के जरिए किडनी को क्लीन कर सकते हैं.
 
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

Scroll to Top