Uttar Pradesh

New year supply of gangajal pipeline project to people of greater noida nodelsp



ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) वासियों तक गंगाजल (Gangajal) पहुंचाने का आखिरी रोड़ा भी अब खत्म हो गया है. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के नीचे से पाइपलाइन को क्रॉस कराने का काम रुक गया था, जिसे प्राधिकरण ने अब पूरा कर लिया है. इसी के साथ देहरा से लेकर ग्रेटर नोएडा तक गंगाजल की सभी पाइप लाइनें जोड़ दी गई हैं. देहरा स्थित प्लांट से टेस्टिंग बीते 07 अक्तूबर को सीईओ शुरू कर चुके हैं, अब फाइनल टेस्टिंग जल्द शुरू हो जाएगी. इससे 15 साल से गंगाजल का इंतजार कर रहे ग्रेटर नोएडावासियों को नए साल का तोहफा मिलना तय हो गया है.
ग्रेटर नोएडा में गंग नहर के जरिए 85 क्यूसेक गंगाजल लाने का प्रस्ताव तो 2005 में बना, लेकिन तमाम अड़चनों के चलते अगले 10 साल में भी इस परियोजना पर कुछ खास काम नहीं हो सका. 2016 में ग्रेनोवासियों तक गंगाजल पहुंचाने का लक्ष्य बहुत पहले पीछे छूट गया. 2017 के बाद करीब 800 करोड़ रुपये की इस परियोजना को पूरा करने में तेजी आई और 2019 में ग्रेटर नोएडा तक गंगाजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया.
इस बीच वन विभाग, सिंचाई विभाग, एनटीपीसी व किसानों से जमीन विवाद भी काम रुका, लेकिन इन दिक्कतों को भी जल्द सुलझा लिया गया. हालांकि इन वजहों अगस्त 2021 में ग्रेटर नोएडा तक गंगाजल लाने का लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका. वहीं, आईओसीएल व गेल की गैस पाइप लाइन के चलते भी कुछ समय के लिए काम रुका रहा. सीईओ नरेंद्र भूषण ने केंद्रीय विभागों से एनओसी के लिए वार्ता की. और मासले को सुलझा लिया ​गया.
वहीं, अक्तूबर 2021 तक बारिश होने के कारण ग्रेनोवासियों को एक बार फिर गंगाजल तय लक्ष्य पर नहीं मिल सका. बारिश के कारण काम रुका रहा. हाल ही में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के नीचे से पाइपलाइन को क्रॉस कराने में भी दिक्कत आई. कुछ समय के लिए फिर से काम बाधित हो गया, हालांकि एनएचएआआई की सहमति से प्राधिकरण ने ट्रंचलेस विधि से काम करके पाइपलाइन को एक्सप्रेसवे पार कराने पर फिर काम शुरू किया.
इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा तक पाइप लाइन को जोड़ने का काम पूरा हो चुका है. पूर्व में देहरा से बिसाहड़ा तक पानी की टेस्टिंग पूरी कर ली गई थी. इसके आगे की टेस्टिंग रुक गई थी, जो अब शीघ्र शुरू करने की तैयारी है. नए साल में ग्रेटर नोएडावासियों को गंगाजल मिलने लगेगा. इस मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि गंगाजल परियोजना की सभी बाधाएं दूर कर ली गई हैं. गंग नहर से ग्रेटर नोएडा तक पाइप लाइन जोड़ने का काम पूरा हो गया है. ग्रेटर नोएडावासियों के घरों तक बहुत जल्द गंगाजल पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.
गंगाजल परियोजना की महत्वपूर्ण तिथियों पर एक नजर

2005 में गंगाजल परियोजना का एलान हुआ.

2016 में गंगाजल ग्रेटर नोएडा तक पहुंचाने का पहला लक्ष्य

2017 के बाद से इस परियोजना के काम में आई तेजी

फरवरी 2019 में दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के नीचे काम करने की अनुमति

जुलाई 2019 में एनटीपीसी दादरी से मिली एनओसी

जून 2021 में वन विभाग ने दी काम करने की अनुमति

सितंबर 2021 में आईओसीएल से पाइप लाइन डालने की मिली अनुमति

अक्तूबर 2021 में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के नीचे से लाइन डालने की अनुमति
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Greater Noida Authority, Greater Noida Gangajal Project Work Completed, Greater noida news, Narendra modi, Uttar pradesh news



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top