रायबरेली. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की आहट होने के बाद लगातार राजनीतिक दलों के नेताओं की सरगर्मियां बढ़ गईं. शनिवार को जहां दो दिवसीय दौरा पूरा कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ लौटे, वहीं रविवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ से सड़क मार्ग से रायबरेली आईं. उन्होंने चूरूवा मंदिर में माथा टेककर जिले में प्रवेश किया. इसके बाद वे शहर के रिफार्म क्लब में आयोजित शक्ति संवाद कार्यक्रम में पहुचीं, जहां उन्होंने महिलाओं व छात्राओं कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा.
दरअसल कांग्रेस की प्रभारी अध्यक्षा सोनिया गांधी पिछले कई लोकसभा चुनावों में जिले की एकमात्र संसदीय सीट पर भारी मतों से जीतती आई हैं. लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण वे लंबे समय से जिले के दौरे पर नहीं आईं. उनकी अनुपस्थित में प्रियंका गांधी जिले की बागडोर संभाले हुए हैं. इसी बीच यूपी में विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस अपने खोए हुए जनाधार को हासिल करने के लिए प्रियंका गांधी लगातार कार्यक्रम कर रही हैं. शनिवार को वे राहुल गांधी के साथ अमेठी में थीं, तो रविवार यानी आज उनका कार्यक्रम रायबरेली शहर के रिफार्म क्लब में शक्ति संवाद हुआ, जिसमें उन्होंने महिलाओं व छात्राओं से रूबरू होकर कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा.
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे लखनऊ से सड़क मार्ग से आईं. रास्ते मे चूरूवा बॉर्डर पर हनुमान जी के मंदिर में उन्होंने माथा टेककर व पूजन अर्चन कर दौरे की शुरुआत की. इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल पर पहुचीं और यहां मौजूद हजारों महिलाओं व छात्राओं को देखकर उनके चेहरे पर प्रसन्नता साफ दिखाई दी. शक्ति संवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा ‘कांग्रेस विकास की बात करती है. लेकिन अन्य दल सांप्रदायिकता व धर्म को मुद्दा बनाते हैं. हम यही कहते हैं कि नेता जब वोट मांगने आए तो उससे यही कहिए कि आपने ये कार्य नहीं किया. जब तक आप ये नहीं कहेंगे तो नेता तो यही कहता रहेगा कि हमसे किसी ने काम के लिए कहा ही नहीं. वहीं, राहुल गांधी द्वारा हिन्दू व हिंदुत्ववादी के सवाल पर कहा कि राहुल का यह कहना है कि हिंदू धर्म सबको मिलकर रहना सिखाता है, लेकिन आरएसएस व भाजपा के लोग इस पर चल नहीं रहे हैं, क्योंकि वे तो झूठ बोलते हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Priyanka gandhi, Raebareli latest news, UP Chunav 2022
Source link

Suspense over Phytosaur fossil in Jaisalmer village
Senior groundwater scientist Dr. Narayandas Inkhia noted that Jaisalmer has a long record of fossil discoveries, including confirmed…