Uttar Pradesh

3 years old child died during ct scan in agra fir lodged upns



आगरा. ताजनगरी आगरा (Agra) के एक डायग्नोस्टिक सेंटर (Diagnostic Center) में सिटी स्कैन के दौरान 3 साल के बच्चे की मौत (Death) के मामले में पुलिस ने सेंटर के डॉक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. परिजनों ने अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेंटर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. घटना के बाद मृतक बच्चे के घर में कोहराम मचा हुआ है.
मामला थाना नाई मण्डी इलाके की है. पुलिस निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि शनिवार को धनौली मुल्ला की प्याऊ निवासी विनोद और उसकी पत्नी वंदना मूक बघिर हैं. उनका तीन वर्षीय पुत्र दिव्यांश आम बच्चे की तरह बोल और सुन सकता था. बृहस्पतिवार दोपहर खेलते समय बच्चा छत से गिर गया और उसे हल्की चोटें आयीं. उन्होंने बताया कि विनोद अपने बेटे को एसआर अस्पताल ले कर आया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिकी जांच के बाद उसे सिटी स्कैन के लिए अग्रवाल डायग्रोस्टिक सेंटर भेज दिया.
डायग्रोस्टिक सेंटर पर लगा ताला शिकायत के अनुसार, डायग्रोस्टिक सेंटर पर डॉक्टर नितिन अग्रवाल ने बच्चे को सीटी स्कैन करने से पहले एक इंजेक्शन लगाया जिससे उसकी सेहत बिगड़ने लगी. यह देखकर सेंटर ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाने को कहा. पुलिस ने बताया कि परिजन जब बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया. यह जानकारी मिलने के बाद परिजन जब डायग्रोस्टिक सेंटर पहुंचे तो वहां ताला बंद देखा. इससे नाराज होकर उन्होंने हंगामा किया.
डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोपपरिजनों ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर एसपी सिटी विकास कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे. शिकायत में परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही और गलत इंजेक्शन लगाने के कारण बच्चे की मौत हुई है. पुलिस निरीक्षक सिंह ने बताया कि मृतक बच्चे के चाचा योगेश की तहरीर पर डायग्रोस्टिक सेंटर के डॉ. नितिन अग्रवाल और कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Agra news, Agra Police, CM Yogi, CT scan, Up crime news, UP news, UP police, आगरा



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में सोच-समझकर करें फैसला, लव लाइफ में जरा संभलें, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा बुधवार।

वृषभ राशि वालों के लिए बुधवार का दिन खास रहने वाला है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन अश्विनी नक्षत्र…

Scroll to Top