Uttar Pradesh

Cold waves in uttar pradesh muzaffarnagar most coldest city upns



लखनऊ. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ठंड (Cold) बढ़ी है. वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शीतलहर (Cold Wave) और कोहरे (Fog) की संभावना जताई है. इसके चलते मैदानी इलाकों में आने वाले हफ्ते में ठिठुरन और बढ़ेगी. लखनऊ में रात का तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. आने वाले कुछ दिनों में इसी तरह के मौसम का अनुमान है. पहाड़ों की तरफ से आ रहीं सर्द हवाओं ने शनिवार को मुजफ्फरनगर को प्रदेश का सबसे ठंडा जिला कर दिया. मुजफ्फरनगर में 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. 24 घंटे में झांसी का न्यूनतम तापमान ढाई डिग्री सेल्सियस लुढ़ककर 4.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. झांसी के बाद मेरठ, आगरा, मुरादाबाद, बरेली भी सर्वाधिक ठंडे जिलों में रहे. यहां का न्यूनतम पारा छह डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी ऐसी ही ठंडक रहेगी. शीतलहर चलने से दिन में भी गलन रहेगी.
लखनऊ में सुबह कोहरा और धुंध छाई हुई है. दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वाराणसी में दिन में मौसम साफ रहने का अनुमान है लेकिन सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. मैक्सिमम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. प्रयागराज में भी आसमान साफ रहेगा. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. मैक्सिमम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
UP Election: यूपी में BJP आज से शुरू करेगी ‘जनविश्वास यात्रा’, अंबेडकरनगर में नड्डा, मथुरा में योगी करेंगे आगाज
यूपी के दूसरे बड़े शहरों की तरह कानपुर में भी सुबह में कोहरा और धुंध का प्रकोप रहेगा लेकिन बाद में आसमान साफ हो जाएगा. मैक्सिमम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गोरखपुर में आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. बाद में मौसम साफ रहेगा.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Cold wave, Foggy weather, Lucknow news, UP news, UP weather alert, Weather department, लखनऊ न्यूज



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top