मेरठ. दिल्ली पुलिस की एक टीम रविवार को मेरठ के जानी थाने के पास स्थित कांस्टेबल वीर सिंह के घर पर पहुंची. वीर सिंह फिलहाल शामली जिले में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है. कांस्टेबल के घर पर दिल्ली पुलिस की टीम को देखकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. दिल्ली पुलिस ने घर की तलाशी देने को कहा. घर में मौजूद महिलाओं और अन्य सदस्यों को एक कमरे में बैठाकर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. साथ लाए आरोपियों की निशानदेही पर तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को घर से दो बैग में करीब 27 लाख रुपये नकद मिले. बरामद रकम चोरी की बताई जा रही है.

पूरा मामला कुछ इस प्रकार है. दिल्ली के कीर्ति नगर पैलेस क्षेत्र में कुछ दिन पहले चोरी हुई थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की. जांच के क्रम में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी सोहनवीर को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी की निशानदेही पर चोरी की रकम बरामद करने के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम मेरठ में सिपाही वीर सिंह के घर पहंची. हालांकि उस समय वीर सिंह घर पर मौजूद नहीं था. सोहनवीर को वीर सिंह का समधी बताया जा रहा है. इधर, वीरसिंह का कहना है कि आरोपी ने बताया था कि यह नकदी जमीन बेचने के बाद मिली है.

AC कोच में सफर कर रहा था सेना का जवान, अचानक आई GRP, कहा – ‘बैग की तलाशी दीजिए’ फिर जो हुआ…

जानी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया, ‘दिल्ली पुलिस की एक टीम ने कांस्टेबल के घर पर छापेमारी की. वहां से क्या बरामद हुआ, इसकी जानकारी मेरे पास नहीं है.’ वहीं, SP देहात राकेश कुमार ने बताया, ‘दिल्ली पुलिस को सिपाही के घर से रकम मिली है. केस दिल्ली में दर्ज है.’
Tags: Meerut news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 23:35 IST

Source link