नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में आजकल तूफान मचा पड़ा है. बीसीसीआई ने हाल ही में विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया. इसके बाद से लगातार विराट और बीसीसीआई की ओर से बड़े-बड़े बयान आ रहे हैं. अब इसी बीच बीसीसीआई की ओर से एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल एक उच्च अधिकारी ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दिया है.
इस अधिकारी ने दिया इस्तीफा
बीसीसीआई के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अभिजीत साल्वी ने व्यक्तिगत कारणों से पद से इस्तीफा दे दिया है. साल्वी ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि उनकी नोटिस की अवधि 30 नवंबर को समाप्त हो गई थी लेकिन उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन से सात दिसंबर (छह दिसंबर) तक चले दूसरे टेस्ट मैच तक अपनी सेवाएं दीं. कोविड-19 के मुश्किल समय के दौरान जैव सुरक्षित माहौल और खिलाड़ियों की बार-बार होने वाली जांच के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी भूमिका काफी अहम हो गई थी.
वजह नहीं आई सामने
साल्वी ने कहा, ‘मैं यह मौका देने के लिए बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं इस संगठन को 10 साल देने के बाद आगे बढ़ना चाहता था. कोविड-19 के समय यह ‘24×7 (हर समय सेवा देने के लिए उपलब्ध)’ जैसी नौकरी बन गई थी और मैं अब खुद और परिवार को समय देना चाहता हूं.’ साल्वी बीसीसीआई के आयु-सत्यापन, डोपिंग रोधी विभाग और चिकित्सा विभाग के प्रभारी थे. उनका इस्तीफा अगले महीने होने वाली लड़कों के अंडर-16 राष्ट्रीय चैंपियनशिप (विजय मर्चेंट ट्रॉफी) से पहले आया है.
साल्वी को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका सहित कुछ दौरों पर भारतीय टीम के साथ यात्रा करनी पड़ी. उन्होंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के दो सत्रों और भारत की मेजबानी में यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप के लिए चिकित्सा व्यवस्था की भी देखरेख की थी.
PM Modi criticises Congress for ‘defending infiltrators’ during Guwahati Airport inauguration
GUWAHATI: Prime Minister Narendra Modi on Saturday launched a scathing attack on the Congress for speaking up in…

