नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इसी महीने की 26 तारीख से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज से पहले ही टीम के नए उपकप्तान रोहित शर्मा बाहर हो चुके हैं. ऐसे में प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन 11 खिलाड़ियों पर जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में उतर सकते हैं.
रोहित की जगह ये खिलाड़ी करेगा ओपन
न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग के लिए मयंक अग्रवाल और केएल राहुल का मैदान पर उतरना तय है. ये दोनों बल्लेबाज भारत के लिए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग करेंगे. बता दें कि रोहित शर्मा को टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे. वहीं इन दोनों बल्लेबाजों के फेल होने पर शुभमन गिल को उतारा जा सकता है.
मिडिल ऑर्डर में होंगे बड़े बदलाव
नंबर 3 के लिए इस टेस्ट में सबसे दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा फिट हैं. ये सीरीज शायद पुजारा के लिए आखिरी मौका हो. उनके खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें आगे ड्रॉप किया जा सकता है. खुद कप्तान विराट कोहली नंबर 4 पर आएंगे. पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे को टीम से ड्रॉप किया जाना तय है. उनकी जगह न्यूजीलैंड सीरीज के हीरो रहे श्रेयस अय्यर एक बार फिर जलवा दिखाने को तैयार होंगे.
पंत की होगी वापसी
नंबर 6 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन होना तय है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है. वहीं ऋद्धिमान साहा बाहर हो सकते हैं. वहीं, 7 नंबर पर ऑलराउंड शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना तय है. ठाकुर तेज गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बैटिंग भी करते हैं. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज के तौर पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन खेलेंगे. तेज गेंदबाजों के लिए इस प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को जगह दी जाएगी. वहीं जसप्रीत बुमराह का उनको भरपूर साथ मिलेगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल
मयंक अग्रवाल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली (कप्तान)
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
शार्दुल ठाकुर
आर अश्विन
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
जसप्रीत बुमराह
Pakistan Clinch U19 Asia Cup
Dubai: India faltered against the big-hitting Sameer Minhas and the extra zip of pacers, suffering a massive 191-run…

