नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के मामले (Omicron in Delhi) लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को 12 नए मामले सामने आने के साथ अब तक कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि इन मरीजों में से ज्यादातर का ‘टीकाकरण’ हो चुका है और इनमें ‘संक्रमण के लक्षण’ नहीं हैं.दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि 22 मरीजों में से 10 को छुट्टी मिल चुकी है. एलएनजेपी अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि ज्यादातर मरीजों का टीकाकरण हो चुका है और उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं. इस अस्पताल में ओमिक्रॉन मामलों के उपचार और मरीजों को पृथक करने के लिए विशेष सुविधा तैयार की गई है. इसके साथ डॉक्टर ने बताया, ‘इनमें से कुछ मरीजों में संक्रमण के आंशिक लक्षण जैसे कि हल्का बुखार, बदन दर्द और गले में खराश है.’एलएनजेपी के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में 40 लोग अस्पताल के विशेष सुविधा केंद्र में भर्ती हैं. वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट के दो वे मरीज हैं जो हवाई अड्डे पर आगमन पर संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए थे.आईजीआई एयरपोर्ट से मिल रहे कोरोना पॉजिटिवइससे पहले सतेंद्र जैन ने गुरुवार को बताया था कि कई अंतरराष्ट्रीय यात्री इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं. वहीं, उन्होंने मंगलवार को कहा था कि ‘ओमिक्रॉन’ स्वरूप के मामले अभी सामुदायिक स्तर पर नहीं फैले हैं और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.दिल्ली सरकार ने की पूरी तैयारीओमिक्रॉन स्वरूप से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार शाम अस्पतालों को डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल कर्मियों, सफाई और सुरक्षा कर्मचारियों सहित अन्य कर्मियों को अनुबंध पर बहाल करने या मौजूदा आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से रिक्त पदों को भरने निर्देश दिया.राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 69 नये मामले सामने आये हैं. वहीं संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत रही. हालांकि किसी की संक्रमण से मृत्यु नहीं हुई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी कुल मामलों की संख्या 14,42,004 है. 14.16 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में मृतक संख्या 25,100 है. दिसंबर में अभी तक कोरोना वायरस से दो मौतें हुई हैं. दिल्ली के स्कूलों ने केंद्र द्वारा नियुक्त वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के कक्षा छह और उससे ऊपर के लिए प्रत्यक्ष कक्षाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति देने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि छात्र लंबे समय तक पारस्परिक संवाद से वंचित थे. शिक्षा निदेशालय ने भी एक औपचारिक आदेश जारी करते हुए कहा कि शनिवार से स्कूल फिर से खुलेंगे. हालांकि निजी स्कूलों में सोमवार से प्रत्यक्ष (ऑफलाइन मोड) कक्षाएं फिर से शुरू होने की संभावना है. केंद्र द्वारा वायु गुणवत्ता को लेकर गठित आयोग सीएक्यूएम ने शुक्रवार को क्षेत्र में जहरीली हवा को देखते हुए दिल्ली व आसपास के इलाकों में निर्माण तथा विध्वंस गतिविधियों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी. हालांकि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कुछ परियोजनाओं जैसे रेलवे, हवाई अड्डे, अंतर-राज्यीय बस टर्मिनलों और स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रतिबंध से छूट दी है. आयोग ने एक आधिकारिक आदेश में कहा, ‘दिल्ली-एनसीआर में वर्तमान वायु गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए, विभिन्न क्षेत्रों पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है जो वायु प्रदूषण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.’कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली की तीन जेलों तिहाड़, मंडोली और रोहिणी के सभी कर्मचारियों को कैदियों को टीका लगवाने और जल्द से जल्द ऐसा करने पर जोर देने का निर्देश दिया गया है. दिल्ली की जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों के कारण वायरस के प्रसार की आशंका रहती है. कोरोना वायरस की पिछली लहर के दौरान, उच्चतम न्यायालय ने देश भर के जेल अधिकारियों को परोल पर कैदियों को रिहा करने सहित जेलों में भीड़-भाड़ कम करने के लिए कदम उठाने की अनुमति दी थी. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल दिल्ली की तीन जेलों में कुल 18,500 कैदी हैं. उन्होंने कहा कि अदालतों द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने वालों में से अधिकतर को पहले ही टीका लगाया जा चुका है. अधिकारी ने कहा, ‘कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच, पहले से ही बरती जा रही सभी सावधानियों के साथ हमने कोविड-उपयुक्त व्यवहार के महत्व को दोहराया है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इन प्रोटोकॉल का हमारे कर्मचारियों के साथ-साथ कैदियों द्वारा भी सख्ती से पालन किया जाए.’दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ग्रेटर कैलाश में ‘युवा 2.0’ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘युवा का दूसरा संस्करण आज पुलिस ने लॉन्च किया है. इसमें हम 1,000 बच्चों को ट्रेनिंग देंगे ताकि वे अपना व्यापार कर सकें या फिर उन्हें अच्छी नौकरी मिले. दिल्ली की एक अदालत ने पिछले साल उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान एक पुलिस कर्मी पर कथित रूप से तमंचा तानने वाले शाहरूख पठान को शरण देने का जुर्म कबूल करने वाले दोषी पर उदारता दिखाते हुए उसे उतनी सजा सुनाई है जो वह पहले ही जेल में काट चुका है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने कहा कि दोषी कलीम अहमद ने पछतावा व्यक्त किया, क्षमायाचना की और स्वीकार किया कि उसे पठान ने गुमराह किया था. रावत ने कहा कि इस मामले में अधिकतम तीन साल की सजा दी जा सकती है. जबकि दोषी 17 मार्च 2020 से सात सितंबर 2021 तक जेल में रह चुका है. उन्होंने कहा कि अदालत दोषी को उतनी अवधि की सज़ा सुनाती है जितनी वह पहले ही जेल में काट चुका है और दो हजार रुपये का जुर्माना लगाती है.उत्तर प्रदेश के नोएडा में वर्ष 2008-11 के दौरान लाई गई फार्महाउस योजना को राज्य सरकार की जरूरी मंजूरी नहीं थी और इस योजना में संदेहास्पद ढंग से आवंटन किए जाने से सरकारी खजाने को 2,833 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. नियंत्रक एवं महालेख परीक्षक (कैग) की शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश रिपोर्ट में नोएडा फार्महाउस योजना पर कई गंभीर सवाल उठाए गए. इसमें नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा प्राधिकरण) की नीतियों में कई गड़बड़ियों का भी जिक्र किया गया है. करीब 500 पृष्ठों की रिपोर्ट नोएडा प्राधिकरण की नीतियों, नियोजन, भूमि अधिग्रहण, संपत्तियों के आवंटन और आंतरिक नियंत्रण में कई खामियों को भी रेखांकित करती है. इसके मुताबिक प्राधिकरण की इन कमियों से सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सीमा शुल्क अधिकारियों ने भारत से बाहर भेजे जा रहे 1,082 कैरेट वजन के हीरों की एक खेप जब्त की है. एयर कार्गो एक्पोर्ट कमिश्नरेट, दिल्ली के अधिकारियों ने संदेह के आधार पर एक खेप की जांच की. जांच करने पर पता चला कि कटे हुए और पॉलिश किए गए इन हीरों को एक पैकेट में छिपाकर रखा गया था. जब्त की गई हीरे की खेप की कीमत 1.56 करोड़ रुपये है. उत्तर प्रदेश के नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे चरण के लिए जेवर के छह गांवों से 1,185 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना अभी बाकी है. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जमीन का इस्तेमाल तीसरे रनवे के निर्माण, रखरखाव, मरम्मत और शेष सुविधाओं तथा हवाईअड्डा स्थल पर विमानन से संबंधित अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा.तिवारी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल) के अध्यक्ष भी हैं. राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड के कारण रैन-बसेरा में लोगों की संख्या बढ़ रही हैं. इस दौरान कश्मीरी गेट रैन-बसेरे के केयर टेकर ने बताया, ‘यहां मास्क, सैनिटाइजर, दवाईयां भी हैं, लेकिन जगह की कमी है. रैन-बसेरा भर जाने के बाद भी 10-15 लोग और बढ़ जाते हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उस आदेश के खिलाफ एअर इंडिया की अपील खारिज कर दी, जिसमें 40 से अधिक उन पायलटों को बहाल करने और पिछले वेतन का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था, जिनकी सेवाएं पिछले साल समाप्त कर दी गई थीं. न्यायमूर्ति राजीव शकधर और न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की एक पीठ ने उच्च न्यायालय के एकल न्यायाधीश द्वारा पायलटों को दी गई राहत बरकरार रखी और स्पष्ट किया कि जिन लोगों को अब कहीं और रोजगार मिल गया है, वे केवल पिछले वेतन के हकदार होंगे, बहाली के नहीं. ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (जीएनआईडीए) ने शुक्रवार को शहर में एक समूह हाउसिंग सोसायटी पर अपशिष्ट निपटान में कथित कुप्रबंधन के लिए जुर्माना लगाया. अधिकारियों ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सलील यादव के नेतृत्व में जीएनआईडीए के एक निरीक्षण दल ने पाया कि सोसायटी में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 का उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसके तहते बड़ी सोसाइटी, शिक्षण संस्थानों आदि को कूड़े का निस्तारण खुद ही करना होता है. अधिकारियों ने बताया कि हिमसागर सोसायटी पर कचरे का ठीक तरह से निपटान को लेकर 11,700 रुपये का जुर्माना लगाया गया और जुर्माना राशि तीन कार्य दिवसों के भीतर जमा करने का निर्देश दिया गया. पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
Parliament winter session: Worked longer, scrutinised less
NEW DELHI: Parliament’s winter session saw seven of nine bills passed within a week of introduction, even as…

