Health

bollywood serial kisser imran hashmis son suffered kidney cancer know its causes and symptoms samp | बॉलीवुड के Serial Kisser के बेटे को हो गया था ये कैंसर, सिर्फ 3 साल थी मासूम की उम्र



बीमारी के मारे, ये सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल: बॉलीवुड में सीरियल किसर के नाम से इमरान हाशमी काफी फेमस हुए थे. हालांकि, अब उन्होंने अपनी इस इमेज को काफी हद तक बदल लिया है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इमरान हाशमी का एक बेटा है, जिसे सिर्फ 3 साल की उम्र में किडनी का कैंसर हो गया था. इस बीमारी का पता 2014 में चला था, जिसके 5 साल बाद 2019 में अयान कैंसर-फ्री हुए. आइए जानते हैं कि किडनी का कैंसर क्या है और इसके लक्षण क्या हैं?
किडनी कैंसर क्या होता है?किडनी कैंसर को रेनल कैंसर भी कहा जाता है. इस बीमारी में किडनी की कोशिकाओं में कैंसर विकसित हो जाता है, जो कि आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है. वेबएमडी के मुताबिक, अधिकतर किडनी कैंसर सबसे पहले गुर्दे के अंदर मौजूद छोटी-छोटी ट्यूब (ट्यूब्यूल्स) में विकसित होता है. लेकिन, वेबएमडी के मुताबिक, खुशी की बात यह है कि गुर्दे का कैंसर शुरुआती स्टेज में ही पता लगाया जा सकता है.
‘बीमारी के मारे, ये सितारे’ सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
किडनी कैंसर के कारणहालांकि, किडनी कैंसर विकसित होने के पीछे का सटीक कारण एक्सपर्ट्स जानने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कुछ दिक्कतों को इसके पीछे की मुख्य वजह माना जाता है. जैसे-
स्मोकिंग करने की आदत
मोटापा
लंबे समय तक कुछ खास पेन किलर्स का सेवन
लंबे समय तक कोई किडनी रोग रहना
अनुवांशिक कारणों से
परिवार में किसी को पहले भी यह रोग हुआ हो
हाई ब्लड प्रेशर के कारण
लिम्फोमा बीमारी के कारण, आदि
ये भी पढ़ें: बीमारी के मारे, ये सितारे: इस बीमारी के कारण अपना चेहरा नहीं पहचान पाती थी छोटे पर्दे की ‘कुमकुम’, जानें लक्षण
गुर्दे के कैंसर के लक्षण क्या हैं?गुर्दे के कैंसर की शुरुआत में कोई लक्षण दिखना मुश्किल है, हालांकि जब यह ट्यूमर बड़ा हो जाता है, तो निम्नलिखित लक्षण दिखने लगते हैं. जैसे-
पेशाब में खून आना
पेट की किसी तरफ गांठ महसूस होना
भूख कम होना
पेट की एक तरफ लगातार दर्द रहना
बिना कारण वजन घटना
कई हफ्तों तक बुखार रहना
अत्यधिक थकान
एनीमिया या खून की कमी
पैर व टखनों में सूजन आना, आदि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

फर्रुखाबाद नर्सरी : पिटोनिया से लेकर गजेनिया तक, फूलों से गुलजार हुई फर्रुखाबाद की ये नर्सरी, जानें लोकेशन

फर्रुखाबाद में सर्दियों के मौसम में फूलों की खुशबू भरने के लिए कई प्रकार के फूलों की पौधें…

Telangana Tribal College Students Block Highway Over College Mismanagement
Top StoriesNov 3, 2025

तेलंगाना जनजातीय महाविद्यालय के विद्यार्थी महाविद्यालय के प्रबंधन के कारण हाईवे को रोक दिया

हैदराबाद: तेलंगाना जनजातीय कल्याण आवासीय डिग्री महिला कॉलेज, शादनगर की कई लड़की छात्राएं रविवार सुबह शादनगर में राष्ट्रीय…

Scroll to Top