Sports

भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया, हरमनप्रीत ने मैच में दागे दो गोल| Hindi News



ढाका: भारत ने हॉकी के मुकाबले में पाकिस्तान को 3-1 से हराकर शानदार अंदाज में शिकस्त दी है. भारत के उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जीत में अहम भूमिका निभाई है. हरमनप्रीत ने पाकिस्तान के खिलाफ दो गोल किए. ओलंपिक पदक विजेता भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया और इसी के साथ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली है. 
हरमनप्रीत ने दिखाया दम
भारतीय टीम के उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. हरमनप्रीत ने आठवें और 53वें मिनट में दो पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला जबकि टोक्यो ओलंपिक की टीम में जगह नहीं बना पाने वाले आकाशदीप ने 42वें मिनट में मैदानी गोल किया जो उनका टूर्नामेंट में दूसरा गोल है पाकिस्तान की तरफ से एकमात्र गोल जुनैद मंजूर ने 45वें मिनट में किया. 
आक्रामक खेल की वजह से जीता भारत 
भारतीय हॉकी टीम ने मैच में बहुत ही शानदार खेल दिखाया. मैच शुरू होते ही भारतीय टीम ने दबाव बनाना शुरू कर दिया था. भारतीय टीम ने पहले दो क्वार्टर में पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा. पाकिस्तान ने डिफेंसिव रवैया अपनाया और इस बीच हरमनप्रीत के एक शॉट का अच्छा बचाव भी किया. पाकिस्तान के गोलकीपर ने कई शॉट को बेहतरीन तरीके से बचाया था, लेकिन भारत ने उम्मीद के अनुरूप आठवें मिनट में बढ़त बना दी जब हरमनप्रीत ने टीम को मिले पहले पेनल्टी कार्नर को करारे फ्लिक से गोल में बदला.
A phenomenal all-round performance earns India the BIG  over Pakistan #IndiaKaGame #HeroACT2021 pic.twitter.com/uxwWQ7Pm9A
— Hockey India heHockeyIndia) December 17, 2021
 
पाकिस्तान ने किया केवल एक गोल 
दूसरे क्वार्टर में पाकिस्तान ने कुछ हमला करने की कोशिश की. पाकिस्तान के लिए मंजूर खान ने एक गोल किया. आकाशदीप ने भारत की तरफ से सुमित के ड्राइव को रिवर्स हिट से गोल किया. पहले तीन क्वार्टर अगर भारत के नाम रहे तो चौथे क्वार्टर में पाकिस्तान ने कड़ी चुनौती पेश की. पहला गोल करने के बाद पाकिस्तान ने आक्रामक रुख अपनाया और 47वें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन भारत के ‘रेफरल’ लेने के बाद इसे नकार दिया गया. भारत के लिए दूसरे पेनाल्टी कार्नर पर हरमनप्रीत ने गोल करने में कोई भी गलती नहीं की और इस तरह से भारत ने मैच जीत लिया. 
भारत की ये दूसरी जीत
भारत की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत है. उससे इससे पहले बांग्लादेश को 9-0 से करारी शिकस्त दी थी. पाकिस्तान को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. उसने जापान के खिलाफ अपना पहला मैच गोलरहित ड्रा खेला था. भारत ने अपना पहला मैच कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेलकर प्वाइंट बांटे थे. भारत अभी तीन मैचों में सात अंक लेकर प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर है तथा वह पांच देशों के बीच राउंड रोबिन आधार पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में रविवार को जापान से भिड़ेगा. पकिस्तान के अभी दो मैचों में केवल एक अंक है. भारत और पाकिस्तान पिछली बार मस्कट में खेले गए टूर्नामेंट में संयुक्त विजेता बने थे. तब बारिश के कारण फाइनल मैच नहीं हो पाया था. 
 




Source link

You Missed

Free Tickets To Watch ANR’s Iconic Films On His 101st Birth Anniversary In theatres
Top StoriesSep 18, 2025

एएनआर की विरासत को सम्मानित करने के लिए उनके 101वें जन्मदिन पर उनकी ऐक्शन फिल्में मुफ्त में देखने का मौका

हैदराबाद: अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) के 101वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी दो सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, डॉ. चकरवर्ती…

Scroll to Top