Uttar Pradesh

36 students got job after receiving training from kaushal vikas kendra



ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की संयुक्त मुहिम अब रंग लाने लगी है. ग्रेटर नोएडा के गवर्नमेंट प्राइमरी मुबारिकपुर स्थित कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षण पूरा करते ही 36 छात्रों को नौकरी मिल गई. इन छात्रों के लिए भविष्य संवारने की राह भी खुल गई.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की संयुक्त पहल से ट्रेडिक्स टॉवर, सेक्टर अल्फा वन और मुबारिकपुर (सूरजपुर) में 27 जुलाई 2021 को सबसे पहले कौशल विकास केंद्र खोले गए. गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल के पास, मुबारिकपुर से पहले बैच में दाखिला पाने वाले 140 छात्रों ने टेलीकॉम ट्रेड में तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया. इन 140 छात्रों में 55 ने प्लेसमेंट के लिए आवेदन किए थे, जिनमें से 36 छात्रों को नौकरी मिल गई है. अधिकांश छात्र 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त हैं. शेष छात्रों के लिए भी प्रयास चल रहे हैं. इन छात्रों को अलग-अलग कंपनियों में सेल्स एग्जिक्यूटिव की नौकरी मिली है. इनमें से अधिकतर छात्र गौतमबुद्ध नगर से हैं.
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में अब तक कुल चार केंद्र खोले गए हैं, जिनमें ट्रेडिक्स टॉवर, सेक्टर अल्फा वन व मुबारिकपुर के अलावा नॉलेज पार्क थ्री व नोएडा आईटीआई मेन रोड, चिपियाना बुजुर्ग में दो केंद्र चल रहे हैं. वहीं, दो और केंद्रों को जल्द शुरू करने की तैयारी है. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम से तालमेल बनाकर युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर पहली बार कौशल विकास विभाग का भी गठन किया गया. इसके जरिए युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण के अनुसार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कौशल विकास केंद्र खोले गए हैं. यह बहुत हर्ष का विषय है कि पहले बैच के अधिकतर बच्चों को रोजगार मिल गया है. एक तरफ युवाओं को रोजगार मिल रहा है तो दूसरी तरफ उद्योगों को अपनी जरूरत के हिसाब से कर्मचारी मिलने लगे हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Job, Special training, Students



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

अब गेहूं नहीं, बोएं चुकंदर की ये खास किस्म… 100 दिन में 6 लाख मुनाफा! खेती के आगे सरकारी नौकरी भी फेल

चुकंदर की खेती से किसानों को मिल सकता है लाखों रुपये का मुनाफा शाहजहांपुर : नवंबर महीने में…

Zohran Mamdani and fellow Indian Americans make history in US local races
Top StoriesNov 5, 2025

ज़ोहरन मामदानी और अन्य भारतीय-अमेरिकियों ने अमेरिकी स्थानीय चुनावों में इतिहास रचा है।

भारतीय मूल के सिंसिनाटी के मेयर अफ़ताब पुरवल ने दूसरी बार जीत हासिल की, रिपब्लिकन कोरी बाउमैन को…

Opposition highlights unemployment under NDA rule, questions truth behind empowerment claim
Top StoriesNov 5, 2025

विपक्ष ने एनडीए शासनकाल में बेरोजगारी को उजागर किया, सशक्तिकरण के दावे की सच्चाई पर सवाल उठाए

NH और अन्य सड़कों के नेटवर्क को व्यापक रूप से उपलब्ध कराने और राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में…

Scroll to Top