नई दिल्ली: रोहित शर्मा और केएल राहुल का टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया है. भारत के इन 2 दिग्गज बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़कर अब वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तान के 2 बल्लेबाज छा गए हैं. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने मिलकर टी20 इंटरनेशनल में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है, जो पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी के नाम था.
टूट गया रोहित और राहुल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को खेले गए टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में बाबर और रिजवान ने पांचवीं बार पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई. रोहित-धवन और रोहित-राहुल की जोड़ियां चार-चार बार ऐसा कर चुकी हैं. इसी के साथ ही मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने मिलकर टी20 इंटरनेशनल में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस जोड़ी ने रोहित शर्मा-शिखर धवन और रोहित शर्मा-केएल राहुल की जोड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब अकेले बाबर और रिजवान के नाम है, पहले संयुक्त रूप से ये तीनों जोड़ियों पहले नंबर पर थीं.
वर्ल्ड क्रिकेट में छाए ये 2 बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार को खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी निभाई और पाकिस्तान को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस तरह से पाकिस्तान ने घरेलू टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप कर लिया. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 207 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने 18.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 208 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. वेस्टइंडीज की टीम में कोविड-19 के नए मामले पाए जाने के बाद इस मैच के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा था, लेकिन आखिर में इसमें रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. दोनों टीमों के बीच हालांकि तीन मैचों की वनडे सीरीज जून 2022 तक स्थगित कर दी गई है.
पाकिस्तान ने किया रिकॉर्डतोड़ चेज
पाकिस्तान के सामने 208 रन का लक्ष्य था. रिजवान ने 45 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाए जबकि बाबर ने 53 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की, जिससे पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर सात गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर दिया. इससे पहले वेस्टइंडीज ने तीन विकेट पर 207 रन बनाए थे. उसकी तरफ से कप्तान निकोलस पूरण ने 37 गेंदों पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. उनके अलावा शमर्थ ब्रूक्स ने 49, ब्रेंडन किंग ने 43 और डेरेन ब्रावो ने नाबाद 34 रन का योगदान दिया.
Economic Survey SHE Teams Lauded For Women’s Mobility
HYDERABAD: The Economic Survey 2025‑26 has emphasised the need to overcome urban mobility barriers for women through targeted…

