Sports

6,6,6,2,6,6, इस प्लेयर ने ठोक दिए पांच छक्के, तोड़ने वाला था युवराज का रिकॉर्ड



नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह अबतक के सबसे बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. युवराज ने भारत को दो वर्ल्ड कप दिलाने में सबसे ज्यादा मदद की थी. इसके अलावा युवराज के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड ये भी रहा कि उन्होंने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़े दिए थे. लेकिन हाल ही में एक और बल्लेबाज ने ऐसा ही कारनामा कर सिर्फ 6 गेंदों में 5 छक्के ठोक दिए हैं. 
इस बल्लेबाज ने ठोके 5 छक्के
श्रीलंका में मौजूदा समय में लंका प्रीमियर लीग टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कोलंबो स्टार्स के बल्लेबाज सीक्कुगे प्रसन्ना ने क्रिकेट जगत का सारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. प्रसन्ना की टीम कोलंबो ने कैंडी वारियर्स को 5 विकेट से मात दी है. लेकिन इस मैच के हीरो प्रसन्ना रहे जिन्होंने 6 गेंदों में 5 छक्के ठोक दिए. प्रसन्ना ने इस मैच में अपनी 6 गेंदों की पारी में 32 रन ठोके जिसमें 5 छक्के शामिल हैं. 
 
Some heroes don’t wear capes! When all seemed lost, #SeekkugePrasanna rose to the occasion. @SLColomboStars @ipg_productions @SatsportNews @OfficialSLC #LPL2021 #එක්වජයගමු #ஒன்றாகவென்றிடுவோம் #EkwaJayagamu #Cricket #WinTogether #LankaPremierLeague #TheFutureisHere pic.twitter.com/zx4wJEmqsC
— LPL – Lanka Premier League (@LPLT20) December 14, 2021
हार के गले से निकाली जीत
एक पल कोलंबो की टीम अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चंदीमल के आउट होने के बाद संघर्ष करते हुए नजर आ रही थी. 13 गेंदों पर इस टीम को जीत के लिए 37 रनों की जरूरत थी. तभी प्रसन्ना ने अपना तूफान दिखाना शुरू किया. बिनुरा फर्नांडो के आखिरी ओवर में कोलंबो को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और इस ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकर प्रसन्ना ने कोलंबो को जीत दिला दी. 
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 
प्रसन्ना ने जैसे ही अपनी टीम को जीत दिलाई तभी उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा और वो जमकर जश्न मनाते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी बल्लेबाजी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि युवराज सिंह के अलावा हर्षल गिब्बस और कीरोन पोलार्ड एक ही ओवर में 6 छक्के ठोक चुके हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है. 




Source link

You Missed

‘Vande Mataram’ rendition to be mandatory in all UP schools: Yogi
Top StoriesNov 11, 2025

उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों में ‘वंदे मातरम’ का प्रस्तुतीकरण अनिवार्य होगा: योगी

उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में ‘वंदे मातरम’ गाना अनिवार्य कर दिया जाएगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार…

किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था 'आतंकी डॉक्‍टर', खुद कहां से किया MBBS
Uttar PradeshNov 11, 2025

दलमंडी की इतिहास में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की दादी जड़दानबाई के समारोहों में राजाओं और सम्राटों की भीड़ जमा होती थी

वाराणसी: बनारस का दालमंडी एक ऐसी जगह है जो इतिहास के पन्नों में एक अलग पहचान रखती है।…

Scroll to Top