Sports

Not Virat Kohli or Rohit Sharma this legend is the real superstar of Team India R Ashwin reveals | विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं, ये दिग्गज है टीम इंडिया का असली ‘सुपरस्टार’, अश्विन ने कर दिया खुलासा



Indian cricket team: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने प्रदर्शन से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के बारे में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने के स्लिप में फील्डिंग को लेकर विस्तार से बात की है. अश्विन ने इसमें सुधार का श्रेय फील्डिंग कोच टी दिलीप को दिया है अश्विन ने कहा कि दिलीप ने टीम के फील्डिंग में काफी मेहनत की है और इसी का नतीजा है कि टीम का स्लिप क्षेत्र अब काफी मजबूत हो गया है.
दिलीप बने रहे फील्डिंग कोच
दिलीप राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच रहते हुए आर श्रीधर की जगह भारतीय टीम के फील्डिंग कोच बने थे. टीम मैनेजमेंट ने गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद भी उन्हें बरकरार रखने का फैसला किया था. दिलीप ने टीम के फील्डिंग में कुछ नए प्रयोग किए जो काफी सफल रहे हैं. उन्होंने मैच के बाद टीम में ‘सर्वश्रेष्ठ फील्डर’ पुरस्कार देने की परंपरा शुरू की जिससे खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा है.
‘इंटरनेट पर मशहूर हस्ती’
मैच की पहली पारी में 113 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में छह विकेट झटकने वाले अश्विन से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में फील्डिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”आप अगर फील्डिंग के बारे में बात करना चाहते हैं तो हमें कहां से शुरुआत करनी चाहिए? सबसे पहले बात करते हैं दिलीप सर की. हमने इंटरनेट पर उनके नाम को ढूंढा तो उनके नाम के साथ ‘इंटरनेट पर मशहूर हस्ती’ आ रहा था.”
ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test Playing XI: कानपुर में होगा बड़ा बदलाव, यह तूफानी बॉलर करेगा डेब्यू! ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11
फील्डिंग कोच को बताया सुपरस्टार
अश्विन ने आगे कहा, “उनकी पहचान हालांकि यह (इंटरनेट पर मशहूर हस्ती) नहीं है. वह हमारे ‘सेलिब्रिटी’ फील्डिंग कोच हैं. वह सुपरस्टार हैं. एक या दो साल पहले हमारे लिए स्लिप क्षेत्र में कैच पकड़ना चुनौतीपूर्ण था लेकिन इस मामले में यशस्वी जायसवाल ने काफी सुधार किया है. दिलीप ने उनके साथ काफी मेहनत की है. जायसवाल ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.”
ये भी पढ़ें: Video: मिल गया नया शोएब अख्तर…इस गेंदबाज ने मचाया बवाल, एक्शन देख आ जाएगी ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ की याद
अश्विन ने राहुल की तारीफ भी की
अश्विन ने कहा, ”जयसवाल स्लिप के साथ-साथ बल्लेबाज के करीब फील्डिंग करने में भी शानदार है. दूसरी स्लिप के लिए केएल राहुल शानदार विकल्प है लेकिन अब जायसवाल ने उनकी जगह ले ली है. मेरे मुताबिक दोनों ने काफी कड़ी मेहनत की है.”



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

आज का मेष राशिफल 23 सितंबर 2025 : मेष राशि पर आज रहेगा शनि-मंगल का प्रभाव, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन? – उत्तर प्रदेश समाचार

मेष राशि पर आज रहेगा शनि-मंगल का प्रभाव, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन? मेष राशि में आज…

IMD Forecasts Heavy Rain in Coastal AP for Next 2 Days
Top StoriesSep 23, 2025

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2 दिनों के लिए तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

विशाखापत्तनम: उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में सोमवार (22 सितंबर) सुबह एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है,…

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में खूब बरसेगा धन, कोई बड़ी डील लग सकती है हाथ, बस कर लें ये उपाय – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का वृषभ राशि का राशिफल: बिजनेस में होगा बंपर फायदा, कर सकते हैं प्रपोज आज 23 सितंबर…

Scroll to Top