Uttar Pradesh

यूपी के इस युवा की कारिगरी को सलाम, तीन महीने में लकड़ी से बुलेट को कर दिया मोडीफाई, इतनी आई है लागत

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस होते जा रही है, वैसे-वैसे युवाओं में भी नई-नई टेक्नोलॉजी विकसित करने का आईडिया आते जा रहा है. युवा तकनीक का प्रयोग कर नई-नई चीजों का आविष्कार कर रहे हैं. उन्हीं में से लकड़ी का बुलेट है, जो दूर से देखने के बाद बिल्कुल ऑरिजनल लगती है. लकड़ी का बुलेट मुरादाबाद के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया ओर लोग बुलेट के साथ सेल्फी लेना पसंद कर रहे हैं.

युवक लकड़ी से बुलेट को कर दिया मोडीफाई

दरअसल, उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में एक युवक ने कमाल कर दिया है. उसने अपने हुनर का लोहा मनवा लिया है. उसके कारनामे देखने वाले दंग रह जा रहे हैं. जो भीबुलेट देखने आता है, वह देखते ही रह जाता है क्योंकि उसने काम ही ऐसा किया है कि लोग तारीफ किए नहीं रह पा रहे हैं. बिजनौर के जुनैद ने लकड़ी से बुलेट बाइक बनाई है. उसने बुलेट को मॉडिफाई करके लकड़ी का बनाया है. इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर कोई बुलेट बनाने वाले जुनैद की तारीफ कर रहा है और उनके हुनर को सलाम कर रहा है.

लकड़ी का ही बनाया है हेलमेट

जुनैद ने बुलेट को लकड़ी के जरिए मॉडिफाई कर सड़क पर कुछ ही महीनों में उतार दिया. जिसे देखकर बिजनौर के डीएम ने भी जुनैद की प्रशंसा की. साथ ही सड़क पर दौड़ती जुनैद की बुलेट का हर कोई दीवाना हो चला है. हर कोई बाइक के सामने खड़े होकर खूब सेल्फी ले रहे हैं. बिजनौर के गांव जलीलपुर के रहने वाले मो. जुनेद सैफी पेशे से कारपेंटर हैं. हमेशा कुछ अलग करने की सोच और जिद की वजह से जुनैद ने बुलेट को मॉडिफाई करके लकड़ी का बना डाला और इतना ही नहीं जुनैद ने हेलमेट भी लकड़ी का ही बनाया है. यह हेलमेट सुरक्षा के लिहाज से भी काफी टिकाऊ है.

जल्द इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील करेंगे जुनैद

जुनैद सैफी ने मॉडिफाई बुलेट बाइक को तकरीबन तीन महीने में तैयार किया है. जिसमें लागत की अगर बात करें तो 80 से 90 हजार रुपए की लागत आई है. जुनैद ने बताया कि जल्द ही इसे इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील करेंगे. साथ ही लड़की की बाइक के ऑर्डर भी मिलने लगे हैं. जुनैद के इस कारनामे की जमकर तारीफ हो रही है.
Tags: Ajab Gajab, Bullet Bike, Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 13:02 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

Kanpur News : चटाई, हीटर, ब्लोअर, घास के बिस्तर .. चिड़ियाघर के जानवरों को ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम

कानपुर : लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो…

Scroll to Top