बहराइच : बहराइच में भेड़ियों के आतंक ने पूरे क्षेत्र को दहशत में तो डाल रखा है, लेकिन इस संकट की स्थिति ने वहां के लोगों के लिए विकास के रास्ते खोल दिए हैं. महसी ब्लॉक के प्रभावित गांवों में अब विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं, जोकि इस संकटकाल में उनके लिए विकास के अवसर पैदा कर रहा है. कुल मिलाकर भेड़ियों का आतंक बहराइच के महसी ब्लॉक के लिए आपदा में अवसर बनकर आया है.लग रही सोलर लाइट्समहसी ब्लॉक के विभिन्न गांवों में सोलर लाइट्स लगाई जा रही हैं, जिससे रात के समय गांव वाले ठीक तरह से दूर तक देख पा रहे हैं. इन सोलर लाइट्स के जरिए गांवों में रोशनी पहुंच रही है. इससे अंधेरे के समय में सतर्कता बढ़ गई है.गांवों में सोलर लाइट्स की व्यवस्थाकुल मिलाकर 30 से 35 प्रभावित गांवों में सोलर लाइट्स की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें सोलर हाईमास्क लाइट्स भी शामिल हैं. इसके अलावा, इन गांवों में दरवाजे लगाने का कार्य भी चल रहा है. अब तक सैकड़ों दरवाजे लगाए जा चुके हैं, जिससे ग्रामीणों की सुरक्षा में भी सुधार हुआ है.
विकास के काम होने शुरूभेड़ियों के आतंक के बाद प्रशासन की ओर से इस संकट के वक्त सोलर लाइट्स की व्यवस्था होने से धीरे धीरे यहां विकास कार्य हो रहे हैं. कोलैला गांव में हाल ही में भेड़िया के शिकार का शिकार हुए घर के सामने सोलर लाइट्स और नए दरवाजे लगाए गए हैं.FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 18:41 IST
PM Modi targets Congress with dynastic politics jibe
Modi referred to the contributions of Sardar Vallabhbhai Patel, the first deputy PM and Union home minister of…

