हाथरस. आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर मैक्स और रोडवेज बस के बीच भीषण भिड़ंत में शुक्रवार शाम 15 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. सभी लोग सासनी से गमी में शामिल होकर आगरा के खदौली के गांव सेमरा लौट रहे थे. हादसे में मरने वालो की संख्या अभी बढ़ सकती है. घटना कोतवाली चंदपा क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर गांव मितई की है. 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में 4 बच्चे, 4 महिला और 7 पुरुष शामिल हैं.सूचना मिलने के तुरंत बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 20:23 IST
Investigation begins after Aligarh Muslim University teacher’s killing
LUCKNOW: In a shocking incident, a teacher of Aligarh Muslim University (AMU) was shot dead by unidentified assailants…

