Uttar Pradesh

प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी, फिर हुआ कुछ ऐसा, पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे SSP

कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे युवक को प्रेमिका के घरवालों ने पकड़ लिया. जिसके बाद प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी युवक को जमकर मारा-पीटा. जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी हालत में युवक को देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रेमी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गभीर होने पर परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया. जहां आज युवक ने दम तोड़ दिया.

युवक की मौत के बाद कार्रवाई नहीं होने से नाराज मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद एएसपी राजेश कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. एएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह युवक घायल हालत में मिला था. जिसका परिजन निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे, लेकिन आज लड़के की मौत हो गई.

मंच पर रोए बृजभूषण शरण सिंह, बोले- ‘अब एक्ट्रेस मेरे साथ सेल्फी लेती हैं’, खुद बताई वजह

मामले में मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है. घटना कड़ाधाम थाना क्षेत्र के औरेनी गांव की है. जहां अनेठा गांव का रहने वाला रामअभिलाष घर से मामा के यहां जाने को कह कर निकला था, लेकिन गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के घर के अंदर वह लहूलुहान हालत में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामअभिलाष को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर हालत गंभीर होने पर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. इसको लेकर परिजनों ने थाने का घेराव किया. मौके पर पहुंचे एएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया. परिजनों का आरोप है कि लड़की के पिता, भाई और बहनोई ने लड़के को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. उसकी मौत के बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही बरत रही है.
Tags: Kaushambi news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 22:46 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top