Uttar Pradesh

Muzaffarnagar News: कोर्ट के बाहर ही भिड़ गई दो महिलाएं, फाड़ डाले एक-दूसरे के कपड़े, वीडियो बनाते रहे लोग

मुजफ्फरनगर: आज के समय में अगर कहीं कोई दुर्घटना हो जाए या कहीं कोई लड़ाई होने लगे तो लोग मदद की जगह वीडियो बनाने लगते हैं. मुजफ्फरनगर कोर्ट के बाहर दो महिलाएं आपस में भिड़ गई. ये लड़ाई इतनी भयंकर हो गई कि दोनों ने एक-दूसरे के कपड़े ही फाड़ दिए. कोर्ट के बाहर दो महिलाओं के अर्धनग्न अवस्था में लड़ने का वीडियो वहीं खड़े एक युवक ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जहां से ये वायरल हो गया.

घटना अलमासपुर की बताई जा रही है जो नई मंडी पुलिस स्टेशन के अंदर आता है. बताया जा रहा है कि झगड़ा केस के वापस ना लेने पर शुरू हुआ था. दोनों तरफ से कोई भी कोर्ट से मुकदमा वापस नहीं ले रहा था. ऐसे में सामने वाले ने दलित परिवार की पिटाई शुरू कर दी. इस झगड़े में दो महिलाएं आपस में भिड़ गई और देखते ही देखते बहस से बात आगे बढ़कर मार-पीट तक आ गई.

बाल नोचते हुए फाड़े कपड़ेदोनों पक्षों की महिलाएं इस लड़ाई में शामिल हो गईं. पहले उन्होंने एक दूसरे को लप्पड़-थप्पड़ मारे. उसके बाद एक दूसरे के बाल खींचने लगी. इस दौरान एक महिला ने सामने वाली के कपड़े खींचकर फाड़ दिए.महिला की कुर्ती पूरी तरह फट गई लेकिन उसने इसकी परवाह किए बगैर झगड़ा जारी रखा. बाद में कुछ लोगों ने आकर महिला के ऊपर तौलिया डाल दिया.

मुज़फ्फरनगर के नई मंडी इलाके के अलमासपुर में मुकदमा वापस न लेने पर दलित परिवार को सरेआम पीटा गया। जिसमे पिटाई के दौरान महिला निर्वस्त्र भी हो गई। इसकी कई वीडियो वायरल है। पुलिस ने संगीन धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। pic.twitter.com/xprAkYf3BJ

— TRUE STORY (@TrueStoryUP) September 4, 2024

Source link

You Missed

Top StoriesDec 26, 2025

Haritha Is New TGPSC Secretary

Hyderabad: In a major reshuffle of IAS officers late on Thursday, the state government appointed M. Haritha as…

Scroll to Top