Uttar Pradesh

Sultanpur News: सुल्तानपुर में ज्वैलर्स की दुकान लूटने वाला बदमाश मंगेश यादव मुठभेड़ में ढेर

हाइलाइट्ससुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती का आरोपी मुठभेड़ में हुआ ढेर यूपी एसटीएफ ने एक लाख के आरोपी मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया सुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती का आरोपी मुठभेड़ में मारा गया. एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश शाही की टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक लाख का इनामी डकैत मंगेश यादव को मार गिराया गया. सुल्तानपुर के कोतवाली देहात के मिसिरपुर पुरैना इलाके में यह मुठभेड़ हुई.जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में घायल मंगेश को सीएचसी भधइयां में इलाज के लिए भेजा गया. जहांइलाज के दौरान मंगेश यादव की मौत हो गई. पुलिस को मौके से 32 बोर की एक पिस्टल, कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा, एक बाइक और लूटे गए जेवर बरामद हुए हैं. मारा गया बदमाश मंगेश यादवमूल रूप से जौनपुर के रहने वाला था और उस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज थे. बता दें कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती डाली गई थी. इस वारदात में मंगेश यादव भी शामिल था. इससे पहले पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों को भी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था.गौरतलब है कि 28 अगस्त को बदमाशों ने सुल्तानपुर के भारत ज्वेलर्स के यहां डेढ़ करोड़ की डकैती डाली थी. वारदात के बाद से ही पुलिस और यूपी एसटीएफ मामले के खुलासे में लगे थे. मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से तीन बदमाशों की लोकेशन मिली. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी. तीनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में एडमिट करवाया गया. पुलिस के मुताबिक डकैती की वारदात में कुल पांच बदमाश शामिल थे. जिसमें से तीन गिरफ्तार हो चुके हैं और अब एक को एसटीएफ को मार गिराया. एक अन्य बदमाश की तलाश की जा रही है.FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 06:23 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

Scroll to Top