रिपोर्ट- अभिषेक जायसवालवाराणसी: बीते कुछ सालों में धार्मिक स्थलों के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ा है. अब वहां सुविधाएं बढ़ने से लोग जाने में भी इंट्रेस्ट दिखाते हैं. इन्ही वजहों से धार्मिक टूरिज्म के लिहाज से वाराणसी पूर्वांचल का बेस्ट डेस्टिनेशन बन गया है. साल 2023 में काशी में 8 करोड़ 54 लाख से ज्यादा पर्यटक काशी विश्वनाथ के बनारस पहुंचे हैं. इसका फायदा सिर्फ वाराणसी को ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य जिलों को भी मिला है.आंकड़ों के अनुसार, साल 2023 में वाराणसी में कुल 8 करोड़ 54 लाख से ज्यादा पर्यटक आए हैं. मां विंध्यवासिनी के दरबार विंध्याचल में 72 लाख 97 हजार भक्त आए. इसके अलावा अष्टभुजा देवी में 42 लाख 35 हजार, सीतामढ़ी में 25 लाख 41 हजार और सोनभद्र में 22 लाख 26 हजार पर्यटक आए.वाराणसी से 100 किलोमीटर के आस पास बढ़ा पर्यटनवाराणसी के पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि वाराणसी में हुए विकास और दूसरे शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी के कारण सिर्फ वाराणसी नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी टूरिज्म बढ़ा है. खासकर वाराणसी के आस-पास 100 से 200 किलोमीटर के टूरिस्ट प्लेस लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.वॉटर फॉल भी पसंद कर रहे पर्यटकइसमें धार्मिक टूरिज्म के अलावा प्राकृतिक सौंदर्य और सोनभद्र और मिर्जापुर जिले के वॉटर फॉल भी शामिल हैं. पर्यटकों को सोनभद्र के खूबसूरत वॉटर फॉल भी खूब पंसद आए हैं. सिर्फ सोनभद्र नहीं चंदौली जिले के वॉटर फॉल पर भी पर्यटक समय बिताना पंसद कर रहे हैं.FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 21:53 IST
Hosabale Praises Works Of BMS, Opens Office
HYDERABAD: RSS sarkaryavah Dattatreya Hosabale praised the Bharatiya Mazdoor Sangh (BMS) as an organisation of the working class,…

