Uttar Pradesh

8वीं के स्टूडेंट्स का भर दें ये फॉर्म, परीक्षा पास करने पर आगे की पढ़ाई कराएगी सरकार

सोनभद्र: अगर कोई स्टूडेंट परिषदीय विद्यालय में पढ़ रहा और उसे उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण करने में गरीबी आड़े आ रही तो सरकार की एक योजना ऐसे स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. ऐसे स्टूडेंट्स को सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहिए. इससे उनकी पढ़ाई पैसों की वजह से नहीं रुकेगी. पैसे के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण सहयोग भी मिलेंगे.बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पांडेय ने बताया की राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा का उद्देश्य यह होता है की इस परीक्षा में कक्षा आठवीं के विद्यार्थी द्वारा फार्म भरा जाता है. यदि वह परीक्षा पास कर लेता है तो जनपद में निर्धारित सीटें होती हैं. सोनभद्र में जनपद की 255 सीट हैं. यदि बच्चा सेलेक्ट होता है तो निश्चित मात्रा में छात्रवृति मिलती है जिसका लाभ उसे 12th तक की पढ़ाई तक मिलता है.योग्यताइस फार्म को भरने की पहली योग्यता यह है कि स्टूडेंट परिषदीय विद्यालय में अध्ययन करने वाला हो. इस योजना की योग्यता के लिए धर्म औऱ जाति का कोई बंधन नहीं है. उक्त परीक्षा को पास करने वाले छात्र और छात्रा को पठन – पाठन में हर तरह का अतिरिक्त सहयोग प्रदान किया जाता है. प्रतिभा के अनुसार ऐसे बच्चों की अलग से काउंसलिंग कराई जाती है. मौजूदा समय में 100 से अधिक बच्चों ने फार्म भी भरा है.FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 22:14 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

Scroll to Top