Uttar Pradesh

Sonbhadra News: पोल पर चढ़कर लाइन मैन बना रहा था बिजली, अचानक गिरा नीचे, मौके पर मौत

सोनभद्र/रंगेश सिंह. यूपी के सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जहां सब स्टेशन के पास पोल से बिजली का फाल्ट बनाने के दौरान लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा हैं कि राजू लाईनमैन शटडाउन लेकर फाल्ट बनाने पोल पर चढ़कर बिजली बना रहा था, तभी अचानक से सब स्टेशन से बिजली चालु कर दिया गया. बिजली का झटका लगने के कारण लाईनमैन पोल से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी. घटना से खफा लोगों ने सड़क पर शव रखकर मुआवजे की मांग करने लगे और हंगामा किया.

राबटर्सगंज-पन्नूगंज मार्ग (कलवारी-खलियारी राजमार्ग) पर मृतक का शव रख कर जाम लगा दिया. देर शाम तक आवागमन प्रभावित रहा. नाराजगी जता रहे लोगों को सादर विधायक भूपेश चौबे व पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया. परिजनों की जो भी मांगे थी उसे पूरा करने का आश्वासन दिया गया और मान लिया गया. एडीएम और एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.

Chitrakoot News: टीचर पत्नी को स्कूल छोड़ने गया पति, फिर घटी ऐसी घटना, नहीं लौट सका घर

जानकारी के मुताबिक, अवराज उर्फ राजू 38 वर्ष पुत्र इंद्रपती निवासी चपईल थाना पन्नूगंज रामगढ़ सब स्टेशन पर संविदा लाइनमैन का कार्य करता था. दोपहर बाद वह रामगढ़ कस्बे में बिजली पोल पर चढ़कर फाल्ट दुरूस्त कर रहा था. लोगों का कहना है कि शटडाउन लेकर वह पोल पर चढ़ा था, लेकिन फाल्ट दुरूस्त करते समय अचानक बिजली चालु होने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलसकर नीचे गिर पड़ा. उपचार के लिए उसे तियरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य चतरा ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह देख वहां पहुंचे ग्रामीण और परिजन भड़क उठे. इससे जहां सीएचसी के सामने देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही.

वहीं नाराजगी जता रहे परिजनों-ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कार्रवाई की मांग शुरू कर दी. इससे राबर्ट्सगंज-पन्नूगंज मार्ग पर जाम लगा गया. सड़क पर उतरकर नाराजगी जताए जाने के कारण राबटर्सगंज-पन्नूगंज मार्ग पर सीएचसी चतरा के सामने देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही. वहीं हालात को देखते हुए मौके पर माची, रामपुर बरकोनिया, पन्नूगंज की पुलिस, नायब तहसीलदार राबटर्सगंज पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में लगे रहे.

सादर विधायक ने कहा की लाईन का फाल्ट बनाते समय जिसने भी लाईन को चालू किया होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. क्षेत्र की जनता के साथ हम सभी साथ खड़े हैं. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि युवक राजू की लाईन का फाल्ट बनाते समय बिजली को चालू कर दिया गया जिससे उसकी मौत हो गयी, आम जनता ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया था. परिजनों की जो भी मांगे थी उसे पूरा करा दिया गया हैं जो भी भुगतान देय हैं उसे दिया जाएगा.
Tags: Sonbhadra News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 22:46 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 26, 2025

aaj-ka-vrishabh-rashifal-taurus-horoscope-today-love-career-business-avoid-lending, Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज किसी को ना दें उधार, स्टूडेंट के लिए ये खास जानकारी! क्या कहता राशिफल

Last Updated:December 26, 2025, 00:20 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वालों का शुक्रवार का दिन बिजनेज, करियर…

Scroll to Top