आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से गोरखपुर जाना बेहद आसान हो जाएगा. गोरखपुर-आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेसवे बन जाने से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी महज एक से सवा घंटे में तय की जा सकेगी. गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए आजमगढ़ गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग अपने आखिरी चरण में है. इससे गोरखपुर वासियों को लखनऊ जाने में भी आसानी होगी.पहले लगता था 3 घंटे से अधिक का वक्तआजमगढ़ से गोरखपुर जाने के लिए लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है जिसके लिए वर्तमान हाईवे से लगभग 3 घंटे से अधिक का समय लगता है. ऐसे में इस एक्सप्रेसवे से कम समय में आजमगढ़ से गोरखपुर की दूरी तय की जा सकेगी.एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से लैस होगा लिंक एक्सप्रेसवेआजमगढ़ गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से लैस होगा. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण(यूपीडा) ने इस दिशा में पहल करते हुए कार्य आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एक्सप्रेसवे को एटीएमएस युक्त बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है. इसके तहत इस एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक मैनेजमेंट कमांड सेंटर की स्थापना की जाएगी जिसके जरिए ट्रैफिक की निगरानी एवं प्रबंध किया जाएगा. इस मैनेजमेंट यूनिट में रिकॉर्डिंग स्टोरेज सर्वर के साथ-साथ बैकअप सर्वर युक्त भी किया जाएगा. इसके अलावा एमरजेंसी टेलिफोन हेल्पलाइन की भी व्यवस्था की जाएगी.24 घंटे रहेगा सीसीटीवी का पहराएक्सप्रेसवे के दोनों तरफ मोशन डिटेक्शन और सर्विलांस कैमरे एवं व्हीकल स्पीड डिटेक्शन कैमरे लगाए जाएंगे. जिससे ओवर स्पीडिंग करने वाली गाड़ियों को अलर्ट जारी करते हुए ट्रैक किया जा सकेगा. चयनित एजेंसियों को इन सभी उपकरणों का तय समय पर इंस्टॉलेशन करना होगा. इसके साथ ही यूपीडा के कर्मचारियों को इन्हें इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी जाएगी.FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 21:32 IST
Hosabale Praises Works Of BMS, Opens Office
HYDERABAD: RSS sarkaryavah Dattatreya Hosabale praised the Bharatiya Mazdoor Sangh (BMS) as an organisation of the working class,…

