गाज़ियाबाद. गाज़ियाबाद से नोएडा तक का सफर अब और भी सुगम होने जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से होकर क्रॉसिंग रिपब्लिक और शहबेरी की ओर जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य आरंभ हो चुका है. यह मार्ग लंबे समय से संकरेपन के कारण जाम की समस्या का शिकार था, जिससे रोजाना हजारों वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था.हाल ही में, भूमि विवाद के कारण शहबेरी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य रुका हुआ था. गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इस विवाद को अदालत में चुनौती दी, जिसे अब निराकरण कर दिया गया है. जीडीए के सचिव राजेश कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी दी कि अब इस मार्ग के चौड़ीकरण में कोई बाधा नहीं है, और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा.नोएडा एयरपोर्ट तक यात्रा होगी आसानइस रोड़ के चौड़ीकरण के बाद गाज़ियाबाद से नोएडा के जेवर एयरपोर्ट तक जाने वाला मार्ग भी चौड़ा हो जाएगा, जिससे यातायात और भी सुगम हो जाएगा. अब इस मार्ग पर यात्रियों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनके समय की भी बचत होगी. लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-2 के अधिशासी अभियंता राजाराम ने बताया कि यह कार्य नियमानुसार किया जाएगा और इसका प्रस्ताव शासकीय स्तर पर भेजा जा चुका है.इस कदम से गाज़ियाबाद और नोएडा के बीच यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी और यातायात जाम से मुक्ति मिल सकेगी।FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 12:59 IST
TMC slams BJP over lynching of Bengal migrant worker in Odisha
KOLKATA: The Trinamool Congress on Thursday intensified its attack on the BJP, alleging that the lynching of a…

