बहराइच. जनपद बहराइच में प्रेम प्रसंग के शक में एक पिता ने 17 वर्षीय बेटी की निर्ममता से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पिता लड़की के शव के पास बैठा रहा. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. मौके से पुलिस ने आलाकत्ल भी बरामद किया है. जनपद बहराइच के मोतीपुर थाना के लक्ष्मनपुर मटेही गांव के मजरा निबिया के रहने वाले नईम अपनी 17 वर्षीय बेटी के प्रेम-प्रसंग को लेकर अक्सर परेशान रहता था. बेटी का प्रेम प्रसंग गांव के ही लड़के से चल रहा था. पहले अपने प्रेमी के साथ दो बार भाग चुकी थी जिसको लेकर नईम चिंतित था. नईम ने दो अलग-अलग पुलिस थानों मोतीपुर और नानपारा कोतवाली में बेटी के प्रेमी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था. पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को जेल भी भेजा था.सोमवार सुबह जब नईम ने बेटी को गांव के एक लड़के के साथ बात करते देखा तो उसका सब्र टूट गया और खौफनाक कदम उठा लिया. नईम ने घर के बाहर अपनी बेटी की हत्या कर दी. नईम के अंदर इतना गुस्सा भरा था कि वह घटना करने के बाद भी शव के पास बैठा रहा. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता नईम को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाअधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया. मृतिका की मां के बयान दर्ज किए. वह घटना के दौरान अपने मायके में थी.ग्रामीण एसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया, ‘आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपी पिता ने बताया कि उसकी बेटी दो बार घर से भाग चुकी थी. पिता को शक था कि उसकी बेटी फिर से भाग सकती है. इसी आशंका के चलते उसने बेटी की हत्या कर दी.’FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 24:27 IST
India contributes about one-fourth of the world’s tuberculosis burden: ICMR report
NEW DELHI: India contributes about one-fourth of the world’s tuberculosis (TB) burden, with around 2.5 million new cases…

