वन क्षेत्राधिकारी शहजादा इस्माइलुद्दीन ने बताया ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुई थी कि यहां एक तेंदुआ देखा गया है. इसी के तहत पूरी टीम के साथ इस क्षेत्र का काम्बिंग किया. सर्च के दौरान एक बाग का पदचिह्न मिला है. इसको लेकर ग्रामीणों की मदद से गांव में पिंजरा लगाया गया है. आठ-आठ घंटे तक तीन टीमें निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को सजग कर दिया गया है.
सर्दी का असर खत्म कर देगा ये 1 लड्डू! कन्नौज की इस 100 साल पुरानी दुकान में मिलती है विंटर स्पेशल स्वीट
Last Updated:December 25, 2025, 17:44 ISTWinter Special Till Laddu: कन्नौज की 100 साल से भी पुरानी मिठाई की…

