Uttar Pradesh

गोविंद की चित्रकारी के कायल हैं लोग, राजीव गांधी की फोटो बनाने पर मिला दिया था ये रिटर्न गिफ्ट

महाराजगंज: महाराजगंज जिले के बरोहिया के रहने वाले गोविंद प्रताप पाठक अपनी चित्रकारी से सब का दिल जीत लेते हैं. इनकी खासियत है कि किसी भी व्यक्ति या वस्तु की हुबहू तस्वीर पेपर पर उतार देते हैं. इनके बनाए चित्र लोगों को बहुत ही पसंद आते हैं. गोविंद पाठक बताते हैं कि उनकी मां एक अच्छी चित्रकार थी. उन्होंने अपनी मां से ही चित्र बनाना सीखा और आज के समय में एक अच्छे चित्रकार के रूप में अपनी पहचान बनाई है. बचपन से ही उन्हें चित्र बनाने मैं काफी रुचि थी और उसी को अपना प्रोफेशन भी बना लिया.पढ़ाई में नहीं चित्रकारी में लगता था मनचित्रकार गोविंद प्रताप पाठक बताते हैं उनके घर वाले हमेशा से पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते थे. हालांकि पढ़ाई में अन्य विद्यार्थियों की तुलना में थोड़े कमजोर थे लेकिन, चित्र बनाने में उनका कोई जवाब नहीं था. उन्होंने जिले में ही इंटरमीडिएट की पढ़ाई की और स्नातक की डिग्री के लिए फैजाबाद चले गए और बॉम्बे आर्ट्स भी किया. अपने कॉलेज के दिनों से ही उन्हें उन्हें तस्वीर बनाने के लिए पुरस्कार और प्रोत्साहन मिलने लगा था. हालांकि घर वालों का प्यार और मां का दुलार इन्हें ज्यादा दूर जाने नहीं दिया.बहुत से लोगों को कला में किया प्रशिक्षितबरोहिया के रहने वाले गोविंद पाठक ने अलग-अलग विद्यालयों में अध्यापक के तौर पर भी काम किया. विद्यालयों में बच्चों को इन्होंने कला के लिए प्रोत्साहित किया और चित्रकारी करने के लिए तैयार भी किया. अपनी पढ़ाई के दौरान ही इन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तस्वीर बना कर उन्हें भेजा था. जवाब में राजीव गांधी ने गोविंद पाठक को अपनी एक तस्वीर और एक पत्र भेजा जिस पर उनके हस्ताक्षर भी किए हुए हैं. इसके अलावा गोविंद पाठक ने उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक को भी तस्वीर भेंट किया था.FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 20:28 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top