Uttar Pradesh

शरीर पर दिखें सफेद दाग तो तुरंत करांए जांच, इस रोग के पनपने का है संकेत

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राष्ट्रीय कुष्ठ जागरूकता विशेष अभियान आगामी 15 सितंबर तक चलेगा. इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों इस रोग के बारे में जागरूक करेंगे.  पूरे जिले में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान में 1713 टीमें लगी है जो घर-घर भ्रमण करके संदिग्ध कुष्ठ रोगियों को खोजेंगे. इसके सुपरविजन के लिए 344 सुपरवाइजर चिन्हित किए गए हैं.

Source link

You Missed

Scroll to Top