चंदौलीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई संत, महात्मा और योगी कभी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता. बीते रविवार को चंदौली में अघोराचार्य बाबा कीनाराम की स्थित जन्मस्थली पर आयोजित 425वें अवतरण समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘कोई संत, महात्मा और योगी कभी भी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता. बल्कि वह अपने कदमों पर समाज को चलने के लिए प्रेरित करता है. यही काम बाबा कीनाराम ने आज से 425 साल पहले जन्म लेकर दिव्य साधना के माध्यम से सबसे सामने प्रस्तुत किया था.’संत कीनाराम की जीवनी के बारे में बात करते हुए सीएम योगी ने कहा, ‘एक कुलीन परिवार में उनका जन्म हुआ. साधना के जरिए उन्होंने सिद्धि प्राप्त की, सिद्धि प्राप्त करने के बाद अक्सर होता है कि व्यक्ति मद में कुछ नहीं देखता, किसी को कुछ नहीं समझता. लेकिन, बाबा ने अपनी साधना व सिद्धि का उपयोग राष्ट्र व लोक कल्याण के लिए किया.’ सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ उन्होंने दलितों को आदिवासियों को और समाज के अलग-अलग तबकों को जोड़ने का काम किया. बिना भेदभाव के एक ऐसे समाज की उन्होंने अलख जगाई, जो किसी संत, अघोराचार्च या योगी के द्वारा ही संभव था.FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 09:05 IST
Mahesh Babu To Explore Japan With Varanasi
Superstar Mahesh Babu’s upcoming film Varanasi is gearing up for a grand release in 2027. While the team…

