हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में नाबालिग भाई और बहन ने मिलकर इंडियन नेवी से सस्पेंड जवान की हत्या कर दी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार चाकू और एक गमछे बरामद किया. दरअसल, 29 अगस्त की सुबह सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बहादुरपुर भूप के निकट एक युवक का शव बरामद हुआ था. शव पर धारदार हथियार के निशान थे. उसके शरीर की स्थिति देखकर हत्या की आशंका जताई गई थी. मृतक की पहचान गौरव निवासी सारोठ के रूप में हुई थी.मृतक गौरव नेवी में तैनात था. हाल ही में अपने अधिकारियों से छुट्टी को लेकर विवाद के बाद सस्पेंड हो गया था. उसके बाद वह घर पर रहकर ट्यूशन पढ़ाता था. उसके पिता ने हत्या के मामले में पांच लोगों केखिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में 16 वर्षीय एक किशोर और उसकी 17 वर्षीय बहन को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि किशोर की बहन गौरव से ट्यूशन पढ़ती थी. एक दिन गौरव ने किशोर को उसकी बहन के लिए एक मोबाइल फोन देने को कहा था. जब किशोर ने मना कर दिया,तो गौरव ने उसकी बहन को बदनाम करने की धमकी दी थी.हाथरस एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि बदनामी के डर से परेशान होकर किशोर और उसकी बहन ने अपने एक दोस्त बॉबी को पूरी बात बताई. मृतक गौरव से दोस्ताना रिश्ता था. वह गौरव की मौसी का भतीजा भी था. तीनों ने मिलकर गौरव की हत्या की साजिश रच डाली. नाबालिग भाई ने अपनी बहन को फोन करके गौरव को गोलनगर आने को कहा. रात 8 बजे जब गौरव गोलनगर जा रहा था, तब किशोर और बॉबी ने उसका रास्ता रोका. चाकू और गमछे से उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए नाबालिग भाई और उसकी बहन को किशोर न्याय में पेश किया.FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 01:03 IST
Congress gambit to go solo reshapes Opposition contest in Mumbai
MUMBAI: The Congress’ decision to contest the Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) elections independently has fragmented the Opposition space…

