Uttar Pradesh

बाघ को पकड़ने के लिए लगाया गया था पिंजरा, फंस गया वनकर्मी! वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी में बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था. इस पिंजरे में एक वनकर्मी फंस गया. करीब 2 घंटे बाद वनकर्मी को पिंजरे से बाहर निकाला गया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो यूपी के लखीमपुर खीरी जिले महेशपुर इमलिया गांव का है. जहां यह अनोखा मामला देखने को मिला. गौरतलब है कि बाघ को पकड़ने के लिए लगाए गए पिंजरे में ट्रायल देते समय वनकर्मी अंदर फंस गया. पिंजरे में बंद होने के बाद वनकर्मी घबरा कर रोने लग गया. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी उसे बाहर निकालने में जुट गए.गौरतलब है कि मंगलवार की शाम बाघ ने हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव इमलिया निवासी अमरेश को मार डाला था. एक माह में बाघ के हमले से अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. भड़के ग्रामीणों ने बुधवार को करीब तीन घंटे तक हंगामा किया था. ग्रामीणों के आक्रोश को देख वन विभाग हरकत में आया. बाघ की तलाश के लिए दो ड्रोन और 24 कैमरे लगाए गए हैं, साथ ही 6 पिंजड़े भी लगाकर उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. इसको लेकर एक्सपर्ट टीमों की भी मदद ली जा रही है.2 घंटे चला पूरा मामलाआज बाघ को पकड़ने के लिए ट्रायल हो रहा था. डेमो देते समय वन विभाग का कर्मचारी खुद अंदर फंस गया. पिंजरे का गेट बाहर से लॉक हो गया. वन विभाग के कर्मचारियों के प्रयास के बाद भी जब पिंजरा नहीं खुला तो कर्मचारी रोने लगा. वहां मौजूद अन्य वनकर्मियों ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी.  इसके बाद उसको निकालने के लिए काफी देर जद्दोजहद चलती रही. करीब दो घंटे बाद पिंजड़ा तोड़कर वन कर्मी को बाहर निकाला जा सका.FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 20:17 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

‘पापा मुझे स्कूल नहीं, DM अंकल के पास जाना है’, इस IAS अफसर से मिलने के लिए छोटी सी बच्ची ने की मासूम जिद – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 25, 2025, 09:29 ISTDeepak Meena IAS Story: आईएएस दीपक मीणा उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित सरकारी…

Scroll to Top