मथुरा. यूपी के मथुरा के रहने वाले और हिंदू महासभा के दो कार्यकर्ताओं को आगरा पुलिस ने ताजमहल पर सावन महीने में गंगा जल चढ़ाने के मामले में गिरफ्तार किया था. वह रिहा होकर आज मथुरा पहुंचे हैं. जहां हिंदूवादी लोगों ने दोनों युवकों का जोशीला स्वागत किया. मथुरा के मंडी चौराहा के रहने वाले श्याम और गोवर्धन रोड के रहने वाले विनेश ने 3 अगस्त को आगरा में ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए गंगा जल से अभिषेक कर दिया था. इसके बाद आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर श्याम और विनेश को आगरा जेल भेज दिया था.28 दिन बाद आए जेल से बाहर3 अगस्त से आगरा जेल में बंद श्याम और विनेश का मामला न्यायालय में चला. हिंदू महासभा की छाया गौतम ने मामले की पैरवी कोर्ट में की. जिसके बाद कोर्ट ने श्याम और विनेश को 22 अगस्त को जमानत दे दी. कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद 30 अगस्त की देर शाम दोनों को जेल से रिहा किया गया और आज दोनों मथुरा पहुंचे.ये है पूरा मामलाहिंदूवादी संगठन के दो युवकों ने सावन महीने के चलते ताजमहल में गंगा जल चढ़ाया था. दोनों युवकों ने पानी की बोतल में गंगाजल भरकर ले कर गए थे और ताजमहल के अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया था. ताजमहल के अंदर पहुंचे दोनों युवकों ने बोतल में भरा हुआ गंगाजल अंदर जाकर चढ़ाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. साथ ही अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से दावा किया गया था कि दोनों युवकों ने तेजो महालय में गंगाजल चढ़ाया है, एक लीटर की बोतल में गंगाजल लेकर आए थे. क्योंकि ये तेजोमहालय शिव मंदिर है. जिसके बाद सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को पकड़ लिया था. सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को पकड़ कर थाना ताजगंज पुलिस को सौंप दिया था.FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 20:39 IST
Saying ‘love you’ outrages modesty of women: Chhattisgarh HC
RAIPUR: The Chhattisgarh High Court, hearing the appeal against the conviction judgment order of the trial court, ruled…

