Uttar Pradesh

Muzaffarnagar News: चोरी से कॉलोनी में थी सनसनी, यूपी पुलिस के खुलासे ने चौंकाया, 2 पड़ोसी हुए अरेस्‍ट

मुजफ्फरनगर. खतौली कोतवाली क्षेत्र में 17 अगस्त की देर रात एक भट्टा व्यापारी के बंद पड़े मकान में कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके चलते जनपद के एसएसपी अभिषेक सिंह के द्वारा इस मामले के खुलासे को लेकर कई टीमों का गठन किया गया था. इसने आज दो अभियुक्त नदीम और नावेद को इस मामले में गिरफ्तार किया है. जिनकी निशान देही पर पुलिस ने चोरी के एक लाख बानवे हजार रुपये की नगदी और लाखों रुपये की जवैलरी भी बरामद की है.

आलाधिकारियों की माने तो गिरफ़्त में आये ये दोनों शातिर अभियुक्त जिस कॉलोनी की यह घटना है; उसी के रहने वाले हैं. इसके चलते इन लोगों ने दिन में रेकी कर जब यह देखा कि घर सुनसान है और घर पर कोई नहीं है तो इन्होंने रात को खिड़की तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बहरहाल इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 17/18 की रात्रि में थाना क्षेत्र खतौली में एक भट्टा व्यापारी के यहां रात्रि में जब घर सुनसान था. घर में कोई नहीं था तो उसे मकान की रेकी करके वहां पर एक नकब्जनी की घटना हुई थी.

ये भी पढ़ें: Azamgarh News: 5 लड़के खुलवाते थे बैंक खाते, बांटते थे नोट, हुआ करोड़ों का लेन-देन, खुलासा उड़ा देगा होश

चोरी का सामान शत प्रतिशत रिकवरइसमें वादी की तरफ से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया गया था और सीओ खतौली के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. कल उसे टीम को इस घटना का वर्कआउट करने में सफलता हासिल हुई है और इसमें जो चोरी का सामान था वह शत प्रतिशत रिकवर किया गया है. इसमें दो अभियुक्त द्वारा मिलकर यह चोरी की गई जिनके नाम नदीम और नावेद है. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि ये दोनों अभियुक्त थाना क्षेत्र खतौली के ही रहने वाले हैं और इसी मोहल्ले के रहने वाले हैं.

सोने-चांदी के गहने समेत नकदी बरामद इसमें ₹192000 नगद है इसके अलावा चार कंगन, पांच अंगूठी, दो अंगूठी, एक चैन और अन्य ज्वेलरी यह पीली धातु की है और इसके अतिरिक्त सफेद धातु जैसे 10 जोड़ी बिच्छूए और पुराने सिक्के आदि जो चोरी में सामान गया था यह सब पुलिस द्वारा रिकवर किया गया है. इन दोनों अभियुक्त को अब मान्य न्यायालय के समक्ष चोरी के माल के साथ प्रस्तुत किया जाएगा. इस गुड वर्क करने वाली टीम को एसएसपी द्वारा ₹10000 नगद इनाम की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें : Allahabad News: मदरसे से आते थे 100-100 के नए नोट, गजब थी सेटिंग पर खुल गई पोल, मौलवी समेत 4 अरेस्‍ट

दिन में रेकी और फिर रात में की थी चोरीएसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि इन लोगों ने पहले से रेकी की थी फिर देखा और जब उनको सुरक्षित समय लगा तो रात्रि में जाकर उनके द्वारा नकब्जनी की घटना कारित कि गई, अभी तक कोई पूर्व आपराधिक इतिहास इनका नहीं पाया गया है फिर भी हम डिटेल में अन्य जनपदों से भी इस संबंध में जानकारी कर रहे हैं अगर किसी अन्य जनपद में उनके खिलाफ मुकदमे पंजीकृत होंगे तो इनके खिलाफ जो अन्य कार्रवाई होती है वह भी अमल में लाई जाएगी.
Tags: Muzaffarnagar crime, Muzaffarnagar latest news, Muzaffarnagar news, Muzaffarnagar News Today, Muzaffarnagar Police, Muzaffarnagar theftFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 21:35 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

‘पापा मुझे स्कूल नहीं, DM अंकल के पास जाना है’, इस IAS अफसर से मिलने के लिए छोटी सी बच्ची ने की मासूम जिद – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 25, 2025, 09:29 ISTDeepak Meena IAS Story: आईएएस दीपक मीणा उत्तर प्रदेश के सबसे चर्चित सरकारी…

Scroll to Top