जोहानिसबर्ग: भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा, जहां उसे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो सकती है. दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकता है.
भारत के लिए खुशखबरी
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की भारत के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में खेलने की संभावना कम है. इससे टीम को बड़ा झटका लग सकता है. वे अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते टीम से अलग हो सकते हैं और इस दौरान वह पत्नी के साथ रहना चाहते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के चयन संयोजक विक्टर म्पित्सांग ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने कहा, ‘उन्हें उम्मीद है कि क्विंटन डी कॉक आखिरी टेस्ट में नहीं खेलेंगे. उनके जाने से टीम में काफी मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि वे टीम में एक बल्लेबाज के साथ एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं.’
बाहर हो सकता है टीम इंडिया का दुश्मन
26 दिसंबर से सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका और भारत की तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी. दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग में तीन जनवरी से शुरू होगा, जबकि अंतिम टेस्ट 11 जनवरी को केपटाउन में होना है. इसके बाद टीमें तीन वनडे मैच खेलेंगी.
क्विंटन डी कॉक को लेकर हुआ था विवाद
डी कॉक की अनुपस्थिति में काइल वेरेयन्ने और रयान रिक्लेटन में से कोई एक खिलाड़ी खेल सकता है. वेरेयन्ने ने जून में दक्षिण अफ्रीका के वेस्टइंडीज दौरे पर उपकप्तान तेम्बा बावूमा की अनुपस्थिति में डेब्यू किया, जो चोटिल हो गए थे. उन्होंने तीन पारियों में 39 रन बनाए. तब से उन्होंने पश्चिमी प्रांत के लिए तीन प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और एक अर्धशतक बनाया है. रिक्लेटन नए नाम हैं, लेकिन हाल ही में उनके बल्ले से भी रन निकले हैं. फर्स्ट क्लास बैटिंग चार्ट में वह दसवें स्थान पर हैं.
क्विंटन डी कॉक पिछली बार दक्षिण अफ्रीका के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में बाहर टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुए थे. उस समय ब्लैक लाइव्स मैटर को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने घुटना टिकाने से मना किया था. इसके बाद डी कॉक को टीम की प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिली थी. यह ग्रुप चरण का दूसरा मैच था. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मामले पर कार्रवाई करने की बात भी कही थी.
Haryana Private Universities Bill likely to be passed; to impact functioning of Al Falah University
After the government receives the report, it can issue a show cause notice giving the university seven days…

