Uttar Pradesh

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अयोध्या में 10 एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी, दिया ये संदेश

अयोध्या: अयोध्या में राम भक्तों को अच्छी मेडिकल सुविधा मिल सके इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट और प्रदेश की योगी सरकार लगातार काम कर रही है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज अयोध्या पहुंचे. उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन किया. दर्शन के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश ने एस सिग्मा कंपनी के 10 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई. एक्स सिग्मा जेके सीमेट संयुक्त कंपनी की ओर से सभी एम्बुलेंस को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के हवाले किया गया है.एंबुलेंस 24 घंटे राम जन्मभूमि परिसर में मौजूद रहेगी जहां पर एस सिग्मा कंपनी के द्वारा चिकित्सीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी. आकस्मिक तौर पर राम भक्तों को तत्काल प्राथमिक उपचार मिलेगा और हायर सेंटर के लिए एंबुलेंस से भिजवाए जाने की व्यवस्थाएं की जाएगी. राम मंदिर ट्रस्ट रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद से ही लगातार यात्री सुविधाओं को बढ़ा रहा है. इसी कड़ी में एक्स सिग्मा कंपनी की ओर से सभी एम्बुलेंस को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के हवाले किया गया है. जेके सीमेंट के पब्लिक रिलेशन अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में काशी विश्वनाथ और अमरनाथ में भी इस तरीके की सुविधा शुरू की जाएगी.डबल इंजन की सरकार कर रही कामडिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधाओं के लिए कोई दिक्कत ना हो इसके लिए 10 एडवांस्ड लाइफ सिस्टम के साथ एंबुलेंस को प्रदान किया जा रहा है. जिसको सिग्मा और जेके सीमेंट के द्वारा प्रदान किया गया है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार अयोध्या आने वाले राम भक्तों की सुविधा के लिए निरंतर काम कर रही है. रामलला से हम लोग प्रार्थना करते हैं कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करें.FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 14:44 IST

Source link

You Missed

Rly Police Arrests 2 Zip-Gang Women
Top StoriesDec 26, 2025

Rly Police Arrests 2 Zip-Gang Women

Hyderabad: The Government Railway Police (GRP) and Railway Protection Force (RPF) arrested two women of a ‘zip opening’…

Scroll to Top