गाजियाबाद. शहर की सबसे पॉश कालोनी में से एक राज नगर एक्सटेंशन की एक महिला प्रियंका के ऊपर 21 अगस्त को एसिड अटैक हुआ था. प्रियंका ने इसकी शिकायत नंदग्राम थाने में दर्ज कराई थी. इस गंभीर वारदात के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई और तुरंत महिला का मेडिकल कराया गया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. प्रियंका ने 6 लोगों पर शक जाहिर करते हुए उन पर आरोप लगाए थे. इनमें उसका पति भी शामिल था. प्रियंका ने कहा था कि उसका पति भी उस पर एसिड अटैक कर सकता है. हालांकि पुलिस जांच में एक-एक करके सभी आरोप का पर्दाफाश हुआ और आखिर में पूरा मामला ही पलट गया. पुलिस झूठी शिकायत दर्ज कराने और लोगों झूठे आरोप लगाकर उन्हें साजिशन फंसाने की कोशिश के आरोप में प्रियंका और उसके 2 साथियों को अरेस्ट कर लिया है.पुलिस अफसर डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने प्रेस को बताया कि महिला ने जो-जो आरोप लगाए थे; उन सभी की जांच की गई. आरोपियों की लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच जब आगे बढ़ी तो पाया गया कि सभी आरोपी इस मामले में शामिल नहीं थे. इससे पहले मेडिकल रिपोर्ट से साफ हो गया कि एसिड एकदम घटिया क्वालिटी का था और उससे महिला को मामूली बर्न इंजरी हुई थी. रिपोर्ट में साफ था कि इस प्रकार के एसिड से नुकसान पहुंचने की संभावना न के बराबर थी. इसके बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदल दी थी.
साजिश की मास्टरमाइंड निकली महिलापुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रियंका नाम की महिला की शादी 2018 में अर्पित कौशिक नाम के युवक से हुई थी कुछ दिन सब कुछ सही रहने के बाद दोनों के बीच अनबन रहने लगी. इस बीच प्रियंका की नजदीकी पुलकित नाम के व्यक्ति से भी बढ़ गई, जिसके कारण प्रियंका ने अर्पित से छुटकारा पाने के लिए पुलकित और उसके साथी अंकित से मिलकर पूरी साजिश का खाका तैयार किया. इसमें उसकी योजना अपने पति अर्पित और पुलकित की पत्नी और उनके रिश्तेदारों को रास्ते से हटाने की थी. पुलिस ने सीसीटीवी सर्विलेंस और घटनाक्रम को जोड़ते हुए पूरे रास्ते जब पर्दा हटाया तो पीड़िता ही पूरी साजिश की मास्टरमाइंड निकली पहले जो अपने आप को जो महिला पीड़िता साबित करने में लग रही थी.FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 23:25 IST
Get to Know the Rapper’s Children – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images for The Met Museum/Vogue Nicki Minaj is known for her chart-topping music and outspoken…

