हाइलाइट्सगाजियाबाद के पीजी में देह व्यापार के चलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने की छापेमारी.छापेमारी के दौरान पुलिस ने कमरों में चार आदमियों को आपत्तिजनक हालत में पाया.गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पीजी हॉस्टल की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो अंदर का नजारा देख हैरान रह गई. यह कार्रवाई ACP साहिबाबाद द्वारा की गई है. उन्होंने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की तो मौके से हॉस्टल संचालिका सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वही 4 महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके अलावा पुलिस ने कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं.पुलिस की पूछताछ में चारों महिलाओं ने बताया कि हॉस्टल संचालिका ने उनके अश्लील वीडियो बना लिए थे और देह व्यापार करने के लिए ब्लैकमेल करती थी, जिसके चलते उन्हें मजबूरन यह सब करना पड़ा. इसके बाद पुलिस ने 4 पुरुष और हॉस्टल संचालिका को गिरफ्तार किया है. चारों महिलाओं को पुलिस ने चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मामले में पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक थाना साहिबाबाद के इलाके में AGPG हॉस्टल में अनैतिक देह व्यापार चलाये जाने के सम्बन्ध में इनपुट मिला था.
इस इनपुट के बाद तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा रेड डाली गयी तो वहां पर हॉस्टल संचालिका और 4 पुरुष मिले. पुलिस को हॉस्टल की तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री और 4 महिलाएं भी मिलीं. पुलिस टीम ने महिलाओं से पूछताछ की तो महिलाओं द्वारा बताया गया कि वे काम के सिलसिले में हॉस्टल संचालिका से मिली थीं. हॉस्टल संचालिका ने काम दिलाने के बहाने उनका अश्लील वीडियो बना लिया था तथा उनसे उन्हीं अश्लील वीडियो की ब्लैकमेलिंग के सहारे अनैतिक देह व्यापार करा रही थी. सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाह रजनीश कुमार ने मामले की जानकारी दी है.FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 07:14 IST
Does the Singer Have Lung Cancer? – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images Barry Manilow shocked his fan base in December 2025 when he revealed his lung…

