लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी के बांकेगंज-कुकरा मार्ग पर एक बाघ के अचानक सड़क पर आ गया. गनीमत यह रही कि उस समय रास्ते पर ज्यादा वाहन नहीं थे, अन्यथा एक बड़ी घटना हो सकती थी. इस घटना का किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बाघ को पहले झाड़ियों में छिपे हुए और फिर अचानक सड़क पार करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि ये वीडियो कब बनाया गया था इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.जहां एक और बारिश के मौसम में जंगलों में पानी भर गया है वहीं वन्य जीव लगातार आबादी की ओर पहुंच रहे हैं. किसान नेता अमनदीप ने बताया कि इस इलाके में एक नहीं बल्कि कई बाघ हैं. कई बार बाघिन को शावकों के साथ भी देखा गया है. इन बाघों द्वारा आवारा और पालतू पशुओं पर हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं, लेकिन वन विभाग इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है. हाल ही में वलारपुर गांव में 12 साल की मासूम लड़की की मौत हो गई थी और तब से बाघ लगातार आसपास देखा जा रहा है.ठिकाना बदल रहा बाघकिसान नेता अमनदीप ने बताया कि बांकेगंज क्षेत्र में बाघों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, वन विभाग द्वारा बाघ को पकड़ने के लिए बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था, लेकिन अभी तक बाघ उस पिंजरे में नहीं घुसा है, वहीं मैलानी वन रेंजर शाजिद हसन ने बताया कि बाघ की लोकेशन की निगरानी की जा रही है. बाघ जंगल से निकलकर कभी मैलानी वन रेंज तो कभी गोला वन रेंज में चला जाता है.FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 20:07 IST
Nadda accuses Congress of colluding with Naxalites during 2013 Jhiram Ghati attack
Further alleging that the previous Congress governments had colluded with the Naxalites, Nadda claimed that the “double-engine” government…

