विकाश कुमार/ चित्रकूट : पुलिस को लोगों की सुरक्षा के लिए जाना जाता है. लेकिन जब पुलिस आम आदमी पर ही अत्याचार करने लगे, यह बात थोड़ी अजीब लगती है. यूपी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक ट्रक ड्राइवर के द्वारा नो एंट्री का नियम तोड़ देने पर ट्रैफिक में तैनात हेड कांस्टेबल ने उस ड्राइवर की डंडों से जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों के द्वारा बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया.
पुलिस कर्मी ने की ट्रक ड्राइवर की पिटाईहम बात कर रहे हैं चित्रकूट जिले की. जहां ट्रैफिक पुलिस के सिपाही का ट्रक ड्राइवर को बर्बरता से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में ड्राइवर को डंडे से जमकर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पीट रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि ट्रक भुसावल से केला भरकर गोरखपुर जा रहा था. जैसे ही ट्रक कर्वी के पटेल चौराहे में पहुंचा. तभी वहां पर नो एंट्री पर मौजूद पुलिसकर्मी के द्वारा उसको रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन ट्रक ड्राइवर ने नो एंट्री का नियम तोड़ दिया. जिससे गुस्साए ट्रैफिक हेड कांस्टेबल ने ट्रक ड्राइवर को रोककर उसकी पिटाई कर दी. जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों के द्वारा बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया है. जो अब जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.वही संबंध में एसपी चित्रकूट अरुण कुमार सिंह का कहना है कि आज सुबह एक ट्रक ड्राइवर के द्वारा नो एंट्री का नियम तोड़कर वहां लगे बैरिकेटिंग में धक्का मार कर उसको तोड़ कर भागने का प्रयास किया गया. जिस पर वहां ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक हेड कांस्टेबल शिव नारायण के द्वारा उसको पकड़ लिया गया.और गुस्से में उसके साथ डंडे से पिटाई की गई. इसका मामला संज्ञान में आते ही हमारे द्वारा हेड कांस्टेबल को तत्काल रूप से निलंबित कर उसमें विभागीय कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही नो एंट्री का नियम और सरकारी काम में बाधा डालने के संबंध में ट्रक ड्राइवर के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 09:00 IST
RSS, other Hindu outfits object to Christmas celebration at hotel on banks of Ganges, event cancelled
RSS’ Shetriya Prachar Pramukh Padamji told PTI that whether it is the Uttar Pradesh Tourism Department or any…

