अमन ने बताया कि आधे एकड़ में हरी मिर्च की खेती कर रहे हैं. खरीफ सीजन में ही हरी मिर्च की खेती करते हैं क्योंकि इस समय मिर्च की डिमांड अधिक रहती है. एक बीघा में हरी मिर्च की खेती करने पर 10 से 15 हजार खर्च होता है और मुनाफा डेढ़ लाख तक हो जाता है. बाजार में अभी 40 से 50 रूपए प्रतकिलो के हिसाब से मिर्च बिक रही है.
सावधान! यूरिया के छिड़काव के दौरान अगर कर दी ये गलती, जल जाएंगे गेहूं के पौधे
Last Updated:December 22, 2025, 17:24 ISTWheat Farming Tips : गेहूं के खेतों में यूरिया का छिड़काव करते समय…

