Uttar Pradesh

Barabanki News: बाराबंकी में 5 करोड़ की मारफीन के साथ 2 तस्कर पकड़ाए, जल्‍द होगा गिरोह का खुलासा

बाराबंकी. जैदपुर थाने की पुलिस के हाथ लगे दो तस्करों ने जिले में मारफीन तस्करी के सक्रिय नेटवर्क की ओर इशारा किया है. पुलिस ने कमीशन पर काम करने वाले इन तस्करों से 5.1 किलो मारफीन बरामद की. इस ड्रग्‍स की कीमत 5 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है. मारफीन की आपूर्ति मसौली के ही रहने वाले तस्कर ने की है. पुलिस अब इन तस्करों के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इस मामले में और तस्करों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जैदपुर पुलिस ने मुखबिरी के आधार पर दो मादक पदार्थ तस्करों रामू वर्मा पुत्र स्व. रक्षाराम निवासी बरसौली थाना जैदपुर व चन्द्रभान सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी भूपतिनगर मजरे टेरा थाना जैदपुर को जहीरूद्दीन मोड़ से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कुल 5.1 किलोग्राम मारफीन बरामद की. जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 5 करोड़ 10 लाख रुपये बताई गई है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: बेटे का गजब कारनामा, मोबाइल की लत ने बनाया सनकी, निगलने लगा चाबी, नेल कटर जैसी चीजें

ये भी पढ़ें: Barmer News: भारत में घुस आया पाकिस्‍तानी युवक, झड़पा गांव के लोगों ने किया पुलिस के हवाले, मचा हड़कंप

ड्रग्‍स नेटवर्क को लेकर होगी पूछताछ, तस्‍कर करेंगे बड़े खुलासेगिरफ्तार अभियुक्तों में चंद्रभान जैदपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. जबकि रामू वर्मा पर एनडीपीएस के मुकदमे पहले से दर्ज हैं. बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि बरामद मारफीन थाना मसौली निवासी इमरान ने दी है. जिनको वह लोग अपने अन्य साथी के साथ मिलकर ग्राहक तलाश कर बेचने का काम करते हैं. मारफीन बेचने से प्राप्त रुपयों का कुछ भाग कमीशन के रुप में मिलता है. पुलिस टीमों का गठन कर अन्य अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी गई है. ड्रग्‍स के साथ पकड़ाए तस्‍करों ने भी कई खुलासे किए हैं और अभी ड्रग्‍स नेटवर्क को लेकर पूछताछ हो रही है. जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा. इसमें कई अन्‍य तस्‍करों और उनके मददगारों को भी जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Tags: Barabanki Kotwal Action, Barabanki latest news, Barabanki News, Barabanki Police, Drug mafia, Drug smuggler, Drugs Peddler, Drugs trade, Opium smugglingFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 23:18 IST

Source link

You Missed

Uttar PradeshDec 22, 2025

अलोक सिपाही है पक्का सपाई.. विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ ने चुन-चुन कर दिया जवाब, क्या कोडीन कफ सिरप के मुद्दे पर फंस गई सपा

Last Updated:December 22, 2025, 15:21 ISTUP Assembly Session: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को…

Scroll to Top